Sirmour News: NCC के 10 दिवसीय राज्य स्तरीय कैंप में दी ये खास ट्रेनिंग! देखें क्या रहे खास कार्यक्रम
Sirmour News: हिमाचल प्रदेश की प्रथम (बालिका) स्वतंत्र वाहिनी राष्ट्रीय कैडेट कोर, सोलन द्वारा सिरमौर जिला के हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस, काला अंब में 10 दिवसीय (21-30 दिसंबर) तक राज्य स्तरीय वार्षिक प्रशिक्षण (ATC) कैंप कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।
Sirmour News: NCC के 10 दिवसीय राज्य स्तरीय कैंप में दी ये खास ट्रेनिंग! देखें क्या रहे खास कार्यक्रम
कैंप कमांडेंट, कर्नल संजय शांडिल ने बताया कि इस 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में पूरे हिमाचल प्रदेश से 570 (बालिका) कैडेट्स विभिन्न महाविद्यालय एवं संस्थानों से भाग ले रही हैं, इसके साथ ही कुछ स्कूलों से भी बालिका कैडेट्स इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि इस कैंप के छठे दिन आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ- जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (उपायुक्त कार्यालय परिसर), सिरमौर से समन्वयक राजन कुमार शर्मा व अरविंद चौहान ने आपदा प्रबंधन विषय के बारे में विस्तृत भाषण व अपने अनुभवों को इन के कैडेट्स के साथ सांझा किया।
इस महत्वपूर्ण जानकारी को कैडेट्स के साथ सांझा करने के लिए कैंप कमांडेंट ने आपदा प्रबंधन एवं जिला प्रशासन, सिरमौर का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर मेजर अल्फा मलिक, उप कैंप कमांडेंट सहित विभिन्न महाविद्यालयों एवं स्कूलों से आए हुए एसोसिएट एनसीसी अधिकारी व समस्त NCC स्टाफ उपस्थित रहा।