in

Small Gyeser 2022: गजब है ये लिटिल Gyeser किचन और बाथरूम के नल में हो जाएगा फिट, एक क्षण में मिलेगा गर्म पानी

Small Gyeser 2022: गजब है ये लिटिल Gyeser किचन और बाथरूम के नल में हो जाएगा फिट, एक क्षण में मिलेगा गर्म पानी
Small Gyeser 2022: गजब है ये लिटिल Gyeser किचन और बाथरूम के नल में हो जाएगा फिट, एक क्षण में मिलेगा गर्म पानी

Small Gyeser 2022: गजब है ये लिटिल Gyeser किचन और बाथरूम के नल में हो जाएगा फिट, एक क्षण में मिलेगा गर्म पानी

जल्द ही सर्दी आने वाली है, और अभी हल्की-हल्की दस्तक भी दे ही चुकी है, ऐसे में पानी भी ठंडा होना शुरू हो गया है। और ऐसे में आज जिस प्रोडक्ट की जानकारी हम आपको दे रहे है वह इस सर्दी में आपके बेहद ही काम आ सकता है।

आपको बता दे सबसे पहले कि Flipkart पर Dussehra Sale चल रही है, और इस दौरान कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, तथा इन्हीं में से एक है इंस्टैंट वॉटर हीटर, आपको भी पता होगा कि अब गीजर इतने महंगे आते हैं कि हर कोई उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता है।

Bhushan Jewellers Dec 24

ऐसे में Instant Water Geyser एक बढ़िया और किफायती विकल्प होता है, यदि आप भी सस्ता और अच्छा Instant Water Geyser खरीदने का प्लान कर रहे हैं तब यहां हम आपको एक बढ़िया विकल्प की जानकारी दे रहे हैं।

JPS 10L Instant Water Geyser:

आपको बता दे कि यह इंस्टैंट वॉटर गीजर आपके किचन या बाथरूम के नल में लग जाता है, और वर्तमान में इसकी कीमत वैसे तो 2,599 रुपये है लेकिन इसे 55 फीसद डिस्काउंट के साथ आप आज ही 1,158 रुपये में खरीद सकते है, और यह देखा जाए तब यह कोई बुरी डील नहीं है, आपको बता दे, गीजर से यह प्रोडक्ट काफी सस्ता है।

क्या है इसकी खासियत:

जानकारी के लिए बता दे कि यह एक इंस्टैंट वॉटर गीजर है, और यह आपको तुरंत ही गर्म पानी देता है, तथा इससे आपको महंगे गीजर खरीदने का जरूरत नहीं होगी।

आप चाहें तब बरतन धोने हों या फिर मुंह धोना हो, आपको तुरंत ही गर्म पानी मिल जाएगा, इसके साथ ही इसे स्टेनलैस स्टील तथा एबीएस प्लास्टिक मैटेरियल से बनाया गया है, और यह हाई टैम्प्रेचर रेस्सिटेंट है, इसके साथ ही यह एंटी स्टैपिंग है तथा यूवी रेडिएशन के साथ भी आता है।

इसमें दो तरह की डिस्प्ले प्रदान किया गया है, इसमें से एक ब्लू लाइट है जो तब जल जलेगी जब पानी गर्म होगा तथा दूसरा बिल्ट-इन हाई सेंसिटिव सेंसर है जो रियल-टाइम टैम्प्रेचर दिखाता है और इस Instant Water Geyser की क्षमता 10 लीटर तक की है।

3-V Guard Water Heater Sprinhot 3 Litre for Bathroom and Kitchen

इसके साथ ही वर्तमान में V-Guard इंस्टेंट वाटर हीटर एमेजॉन की डील में मिल रहा है 3249 रुपये में, जिसकी MRP है 5,350 रुपये है, और इसकी कैपेसिटी भी 3 लीटर है तथा पानी को 10 सेकेंड से भी कम में गरम कर देता है, और इसका इनर टैंक 304 ग्रेड स्टेनलेस स्टील से बना है तथा आउटर बॉडी रस्ट व शॉक प्रूफ़ है इस पर 5 साल तक की वारंटी प्रदान करता है।

2-Havells Instanio 3-Litre 3KW Instant Water Heater (Geyser), White Blue

हाल ही में इंस्टेंट वाटर हीटर खरीदने के लिये एमेजॉन पर हैवेल्स का इंस्टेंट वाटर हीटर मिल रहा है 3,500 रुपये में, लेकिन इसकी वास्तविक मूल्य 5,870 रुपये है। और इसमें LED इंडिकेटर दिया है जिससे पानी के गरम ठंडे होने का पता चल जाता है।

इसके साथ ही इसकी आउटर बॉडी रस्ट तथा शॉक प्रूफ़ है, तथा इसका इनर टैंक स्टेनलेस स्टील का बना है, तथा इसकी कैपेसिटी 3 लीटर है। ऐसे में आज के समय में यह किफायती दाम में मिल रहा है।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by newsghat

Child Mobile Addiction: बच्चों को मोबाइल आदत कैसे छुड़वाएं ? ये तरीके अपनाएंगे तो छूट जाएगी मोबाइल की लत

Child Mobile Addiction: बच्चों को मोबाइल आदत कैसे छुड़वाएं ? ये तरीके अपनाएंगे तो छूट जाएगी मोबाइल की लत

Latest Festive Offer 2022: वाह अब SBI और HDFC ने अपने खाताधारकों को त्योहारों पर दिया ये शानदार तोहफा, ग्राहकों को मिलेगी ये रियायत

Latest Festive Offer 2022: वाह अब SBI और HDFC ने अपने खाताधारकों को त्योहारों पर दिया ये शानदार तोहफा, ग्राहकों को मिलेगी ये रियायत