Sukhu Govt: आंगनबाड़ी केंद्र के पास से हटाना था शराब ठेका आदेश आए आंगनबाड़ी केंद्र हटाने के
Sukhu Govt: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के एक गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के पास चलने वाली शराब की दुकान का विरोध किए जाने के बाद इस मामले में सरकार के आदेश आ गए हैं।
Sukhu Govt: आंगनबाड़ी केंद्र के पास से हटाना था शराब ठेका आदेश आए आंगनबाड़ी केंद्र हटाने के
बता दें कि विरोध करने वालों की मांग थी कि ठेका को हटाया जाए, लेकिन बजाए इसके, आंगनवाड़ी केंद्र को ही यहां से हटाने के आदेश आ गए।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ठेका केंद्र के निकटतम क्षेत्र में ही चलाया जा रहा है। बाल विकास परियोजना अधिकारी झंडूता की ओर से यह आंगनबाड़ी केंद्र 2016 से चलाया जा रहा है।
ग्रामीणों और पंचायत प्रधान ने 2019 में विरोध किया था, लेकिन उनकी बातें अनदेखी की गईं। उन्होंने मई 2023 को शराब ठेके को हटाने की मांग उठाई, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः, बाल विकास परियोजना अधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्र के स्थानांतरण का निर्णय लिया।
इसका कारण यह बताया जा रहा है कि राजनीतिक दबाव के कारण यह कदम उठाना पड़ा। 5 जून को, अधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्र को बदलने के आदेश जारी किए।
उधर, झंडूता विधायक जीतराम कटवाल ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र शिफ्ट नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने पहले भी शराब के ठेकों को ईटीओ से शिफ्ट करने की बात कही थी। वह अभी बाहर है। वापस आने पर इस संबंध में उचित कदम उठाएंगे।