Sukhu Govt News: सीएम सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को लेकर कही ये बड़ी बात, जनसभा के दौरान बोले सुक्खू
Sukhu Govt News: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान 30.85 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
Sukhu Govt News: हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को लेकर सीएम सुक्खू ने कही ये बड़ी बात, जनसभा के दौरान बोले सुक्खू
सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनकी सरकार ने कई नियमों को बदला है और प्रदेश की अर्थव्यवस्था अब पटरी पर लौट रही है।
विकास परियोजनाओं का लोकार्पण…
सीएम सुक्खू ने 7.82 करोड़ रुपये की लागत से बने दरड़ नाला-डमोह संपर्क मार्ग और दो पुलों का उद्घाटन किया। इसके साथ ही 2.05 करोड़ रुपये की लागत से बने जिला फॉरेंसिक यूनिट और 2.84 करोड़ रुपये से निर्मित खज्जियां हार संपर्क मार्ग का लोकार्पण किया।
महत्वपूर्ण आधारशिलाएं रखी गईं…
मुख्यमंत्री ने 13.91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नूरपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन और 3 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कंडवाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवन का शिलान्यास किया। इसके अलावा, 86.83 लाख रुपये की लागत से बनने वाले गरेली खड्ड पुल का भूमि पूजन भी किया।
सीएम सुक्खू ने हिमाचल की अर्थव्यवस्था को लेकर कही ये बड़ी बात
सीएम सुक्खू ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार ने केवल चुनाव जीतने के उद्देश्य से काम किया, जबकि वर्तमान सरकार का उद्देश्य व्यवस्था परिवर्तन और प्रदेश का समग्र विकास है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से हिमाचल की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट आई है।
आत्मनिर्भर हिमाचल का वादा
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है।