in

T20 Playing Conditions : टी20 WC से पहले हुए नियमों में बदलाव..

T20 Playing Conditions : टी20 WC से पहले हुए नियमों में बदलाव..

T20 Playing Conditions : टी20 WC से पहले हुए नियमों में बदलाव..

स्लो ओवर-रेट के लिए मैच में मिलेगी सजा..

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को टी20 इंटरनेशनल के प्लेइंग कंडीशन में बदलाव की घोषणा की है। अब 16 जनवरी को सबीना पार्क में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच होने वाले इकलौते टी20 मैच से यह नियम प्रभाव लागू होगा।

T20 Playing Conditions :

नियमों के मुताबिक पुरुषों और महिलाओं के टी20 इंटरनेशनल में स्लो ओवर रेट के लिए लिए जुर्माना मुकाबले के दौरान ही लगाया जाएगा।

Indian Public school

द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज में प्रत्येक पारी के बीच में 2.5 मिनट का ऑप्शनल ड्रिंक्स ब्रेक भी लिया जाएगा लेकिन इसके लिए टी20 सीरीज से पहले दोनों देशों के बोर्ड को इस बारे में समझौता करना पड़ेगा।

Bhushan Jewellers 2025

ओवर रेट के नियम प्लेइंग कंडीशन के खंड 13.8 में दर्ज हैं, जो यह निर्धारित करते हैं कि एक फील्डिंग साइड पारी के अंतिम ओवर की पहली गेंद को निर्धारित या पुनर्निर्धारित समय के अदर फेंकने की स्थिति में होना चाहिए।

अब नए नियमों के मुताबिक कोई टीम ओवर रेट में तय समय से पीछे होगी, तो बाकी के बचे ओवरों में 30 गज के दायरे से बाहर एक कम प्लेयर को अनुमति दी जाएगी।

ऐसे में अतिरिक्त फील्डर 30 गज के दायरे में खड़ा रहेगा. अभी पावरप्ले के बाद 30 गज के बाहर पांच क्षेत्ररक्षक रह सकते हैं लेकिन ओवर रेट के लिए पेनल्टी मिलने पर चार फील्डर ही बाहर रह पाएंगे।

आईसीसी क्रिकेट समिति की ओर से बदलाव की सिफारिश की गई थी, जो नियमित रूप से सभी प्रारूपों में खेल नियमों में सुधार के तरीकों पर चर्चा करता है। इसी तरह के नियम ईसीबी द्वारा आयोजित द हंड्रेड प्रतियोगिता में भी शामिल हुए थे।

दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 18 जनवरी को सेंचुरियन में तीन मैचों की श्रृंखला का पहला टी 20 नए प्लेइंग कंडीशन में खेला जाने वाला पहला वूमेन्स टी20 मैच होगा।

Written by Newsghat Desk

हिमाचल में युवक से बरामद हुई हेरोइन..

हिमाचल में युवक से बरामद हुई हेरोइन..

कार पर गिरे पत्थर युवक की मौत, दो घायल

कार पर गिरे पत्थर युवक की मौत, दो घायल