Telegram Premium : यूजर्स को मिलने वाले हैं बेहतर फीचर्स, ना चाहेंगे 349 रुपए का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन…..
Telegram Premium को भारतीय यूजर्स के लिए जारी जिसमें यूजर्स को सब्सक्रिप्शन के साथ कई एडवांस फीचर्स देगा।लॉन्च होने के लगभग 9 साल बाद ये पहली बार है जब इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप प्रीमियम मॉडल को जारी कर रहा है।
IndiaTodayTech के मुताबिक…
Telegram ग्रुप में एक स्क्रीनशॉट देखा है जिसमें यूजर ने दावा किया है कि उसे टेलीग्राम प्रीमियम का एक्सेस मिला है। Windows 11 के Telegram ऐप स्क्रीनशॉट के अनुसार, Telegram Premium के लिए 349 रुपये महीने खर्च करना होगा।
जिसमें सब्सक्राइबर्स को एडिशनल फीचर्स, स्पीड और रिसोर्स का एक्सेस मिलेगा Telegram Premium डिस्क्रिप्शन में कंपनी ने लिखा है लिमिट से आगे बढ़ें, एक्सक्लूसिव फीचर्स पाएं और Telegram Premium को सब्सक्राइब करके उन्हें सपोर्ट करें।
Telegram Premium में आपको क्या क्या मिलेगा…
इसमें डबल लिमिट्स, 4GB अपलोड स्पीड, फास्टर डाउनलोड स्पीड, वॉयस टू टैक्सट कन्वर्जन, नो एडवरटाइजमेंट, यूनिक रिएक्शन्स, प्रीमियम स्टिकर्स, एडवांस चैट मैनेजमेंट, प्रोफाइल बैज, एनिमेटेड प्रोफाइल पिक्चर और एक प्रीमियम ऐप आइकन मिलेगा।
आपको बता दें कि ये फीचर्स फिलहाल Telegram के रेगुलर यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं क्योंकि अभी रेगुलर यूजर्स के लिए अपलोड साइज 2GB है जबकि, प्रीमियम यूजर्स को एक्स्ट्रा 2GB डेटा का एक्सेस मिलेगा। कंपनी ने दावा करते हुए कहा है कि अभी जो फीचर्स फ्री यूजर्स के लिए उपलब्ध है एक्सेबिल होंगे।
यह भी बता दें की Telegram Premium का सब्सक्रिप्शन जिन्होंने नहीं लिया है वो भी कुछ प्रीमियम फीचर्स का फायदा उठा पाएंगे एवं प्रीमियम यूजर्स के भेजे गए एक्स्ट्रा लार्ज डॉक्यूमेंट, मीडिया और स्टिकर्स को ही देख पाएंगे। एक्स पिक्चर पाने के लिए यूजर्स के पास अब टेलीग्राम प्रीमियम का ऑप्शन हमेशा उपलब्ध रहेगा।
न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें https://m.facebook.com/newsghatofficial/