in ,

Tinder App New Update 2023: डेटिंग ऐप टिंडर पर अब दोस्ती करना और भी मजेदार, टिंडर ने एड किए ये नए फीचर्स

Tinder App New Update 2023: डेटिंग ऐप टिंडर पर अब दोस्ती करना और भी मजेदार, टिंडर ने एड किए ये नए फीचर्स
Tinder App New Update 2023: डेटिंग ऐप टिंडर पर अब दोस्ती करना और भी मजेदार, टिंडर ने एड किए ये नए फीचर्स

Tinder App New Update 2023: डेटिंग ऐप टिंडर पर अब दोस्ती करना और भी मजेदार, टिंडर ने एड किए ये नए फीचर्स

Tinder App New Update 2023: अगर आप डेटिंग एप का इस्तेमाल करते हैं ये करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। अब ऑनलाइन डेटिंग एप टिंडर ने अपने यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए कई नए फीचर्स एड किए हैं। आज हम यहां आपको इसी बारे में विस्तार से बताएंगे।

Tinder App New Update 2023: डेटिंग एप टिंडर ने अपने इंटरफेस में कुछ नए फीचर जोड़े हैं। इस अपडेट के बाद अब यूजर्स अपने पार्टनर को पहले से बेहतर तरीके से सर्च कर सकेंगे।

इसके साथ ही इन नए फीचर्स के जुड़ने के बाद ऐप पर मौजूद प्रोफाइल को पहले से ज्यादा भरोसेमंद बताया जा रहा है। ऐप में यूजर्स को अब अपने लिए प्रोनाऊन चुनने के और भी विकल्प दिए जाएंगे।

Bhushan Jewellers Dec 24

ऐप की ओर से कहा गया है कि इस अपडेट के बाद प्लेटफॉर्म पर सही संबंध तलाशना पहले से कहीं ज्यादा सुविधाजनक और आसान हो जाएगा।

Tinder App New Update 2023: ऑनलाइन डेटिंग का चलन कई सालों से है और हर साल ऑनलाइन पार्टनर मैच की तलाश करने वालों की संख्या बढ़ रही है।

इसी के चलते लोकप्रिय डेटिंग एप टिंडर ने अपने प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर जोड़े हैं। आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, टिंडर यूजर्स अब अपने प्रोफाइल पर जिस तरह के रिश्ते की तलाश कर रहे हैं, उसे प्रदर्शित कर सकते हैं। यह सुविधा टिंडर के पैरेंट मैच ग्रुप के एक अन्य ऐप हिंज से ली गई है।

Tinder App New Update 2023: नए अपडेट में यह भी कहा गया है कि सदस्य अब प्रोफाइल पर अपने प्रोनाऊन प्रदर्शित कर सकते हैं। इसके साथ ही वे यह भी चुन सकते हैं कि वे किस तरह के रिश्ते की तलाश कर रहे हैं।

उदाहरण के तौर पर मोनोगैमी (एक बार शादी), एथिकल नॉन मोनोगैमी, ओपन रिलेशनशिप, पॉलीएमरी (पॉलीगैमी) या ‘ओपन टू एक्सप्लोर’ आदि।

वहीं टिंडर ने इस बदलाव के बारे में कहा है कि 41% Gen Z यूजर्स नॉन की तलाश में हैं। मोनोगैमस यानी बहुविवाही संबंध या ओपन रिलेशनशिप।

Tinder App New Update 2023: आगे की बात करें तो अब टिंडर पर यूजर्स को अपना प्रोनाऊन चुनने के लिए और विकल्प मिलेंगे। ऐप में 15 विकल्प देने की बात कही गई है जो उनके सेक्शुअल ओरिएंटेशन और जेंडर पर आधारित होंगे।

इन फीचर्स को जल्द ही यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। पिछले साल की शुरुआत में, टिंडर ने ऐप में ‘रिलेशनशिप गोल्स’ नाम का एक फीचर जोड़ा था, जो यूजर्स को अपने रिलेशनशिप लक्ष्यों को इंगित करने की अनुमति देता है।

बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।

Written by newsghat

Paonta Sahib: विशाल दंगल के साथ हुआ होली मेले का समापन, पंजाब के चमकौर ने हरियाणा के दीपक को हराकर माली जीती

Paonta Sahib: विशाल दंगल के साथ हुआ होली मेले का समापन, पंजाब के चमकौर ने हरियाणा के दीपक को हराकर माली जीती

Panchayat Season 3 | Panchayat Season 3 Release Date 

Panchayat Season 3 | Panchayat Season 3 Release Date