Fair deal
Dr Naveen
in

(ULIP PLAN)क्या है यूलिप लिंक्ड इंश्योरेंस: जानिए फायदे, नुकसान और सही विकल्प

(ULIP PLAN)क्या है यूलिप लिंक्ड इंश्योरेंस: जानिए फायदे, नुकसान और सही विकल्प

(ULIP PLAN)क्या है यूलिप लिंक्ड इंश्योरेंस: जानिए फायदे, नुकसान और सही विकल्प
Shubham Electronics
Diwali 01

(ULIP PLAN)क्या है यूलिप लिंक्ड इंश्योरेंस: जानिए फायदे, नुकसान और सही विकल्प

जैसा कि हम सब जानते हैं पैसा कमाना हम सभी के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है वैसे ही पैसा बचाते हुए सही जगह पर निवेश करना उससे भी ज्यादा आवश्यक है। पर क्या आप जानते हैं कि इन सभी से ज्यादा जरूरी है अपने भविष्य को सुरक्षित रखना। ऐसे में भविष्य सुरक्षा को देखते हुए हम ऐसी निवेश योजनाएं ढूंढते हैं जहां पैसा सुरक्षित भी हो और उसमें बढ़ोतरी भी होती रहे। अर्थात बीमा और निवेश दोनों की जरूरत एक साथ पूरी होती रहे।

Shri Ram

बीमा और निवेश की जरूरत एक साथ पूरी करने के लिए ही ULIP PLAN की शुरुआत की गई है। यूलिप अर्थ यूनिट लिंक इंश्योरेंस प्लान, यूनिट लिंक इंश्योरेंस प्लान एक ऐसा उत्पाद होता है जो जीवन भर बीमा और बाजार आधारित निवेश की सुविधा एक साथ प्रदान करता है। यूलिप प्लान में आपके द्वारा भरे गए प्रीमियम का एक हिस्सा जीवन बीमा के लिए निकाला जाता है और बाकी हिस्सा इक्विटी डेब्ट और बैलेंस फंड में निवेश किया जाता है जिस पर बाजार के जोखिम के आधार पर रिटर्न मिलता है।

परंतु क्या आप जानते हैं कि यूलिप प्लान जहां एक ओर फायदेमंद है तो वहीं इसके कई प्रकार के नुकसान भी है। आमतौर पर बीमा एजेंट या बीमा कंपनियां आपको यूलिप प्लान के केवल फायदे ही बताते हैं परंतु आज हम आपको यूलिप प्लान के कुछ नुकसान और यूलिप प्लान के अलावा अन्य विकल्प की जानकारी उपलब्ध कराएंगे ताकि इस आर्टिकल के अंत तक आप यह निर्धारित कर पाएं कि की असल में ULIP PLAN क्या है और इसको लेकर कौन-कौन सी भ्रांतियां फैलाई जाती हैं?

चलिए सबसे पहले जानते हैं यूलिप प्लान(ULIP PLAN) के फायदे

यूलिप प्लान बीमा और निवेश की सुविधा एक साथ उपलब्ध कराता है।

Diwali 02

यह एक लांग टर्म वेल्थ क्रिएशन है जिसमें कम से कम 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है ताकि बेहतरीन रिटर्न प्राप्त किया जाए।

Diwali 03
Diwali 03

ULIP प्लान में निवेश पर 80C की छूट मिलती है वही मैच्योरिटी पर 10D की छूट मिलती है।

यूलिप प्लान में ग्राहक इक्विटी और डेब्ट फंड के बीच कभी भी स्विच कर सकता है ताकि जोखिम को नियंत्रित किया जा सके।

वर्तमान में सभी बीमा कम्पनियां ULIP प्लान की ऑनलाइन ट्रैकिंग भी उपलब्ध करा रही है ताकि प्लान की पारदर्शिता बरकरार रहे।

ULIP प्लान के क्या नुकसान हो सकते हैं

यूलिप प्लान का सबसे बड़ा नुकसान होता है कि इसमें कई प्रकार के शुल्क लगाए जाते हैं जैसे के प्रीमियम एलोकेशन चार्ज, पॉलिसी एडमिनिस्ट्रेशन चार्ज, फंड मैनेजमेंट चार्ज ,स्विचिंग चार्ज इत्यादि।
वही इसका रिटर्न अन्य पॉलिसीज की तुलना में बिल्कुल भी गारंटीड नहीं होता।

यूलिप प्लान में आपका पैसा 5 साल के लिए लॉक कर दिया जाता है।

इस प्लान की शर्तें भी काफी जटिल होती है जो ना बीमा एजेंट के समझ में आती हैं ना ही निवेशक के।

इस प्लान में मार्केट रिस्क हमेशा जुड़ा रहता है ऐसे में मार्केट में गिरावट आने पर निवेश पर भी असर पड़ता है।

ULIP PLAN को लेकर बाजार में फैली गलतफहमी

ULIP PLAN को लेकर एजेंट कई प्रकार की गलतफहमी फैलाते हैं जैसे कि यूलिप में गारंटीड रिटर्न दिया जाता है, परंतु नहीं यूलिप पूरी तरह से बाजारी जोखिम पर निर्भर करता है।

ULIP PLAN केवल अमीरों के लिए है लेकिन ऐसा नहीं है यूलिप प्लान में कोई भी 1500 से ₹2000 प्रति महीना से निवेश शुरू कर सकता है।

इस प्लान में मार्केट का खतरा बिल्कुल नहीं है ,जी नहीं ऐसा नहीं है इस प्लान में मार्केट का खतरा लगातार बना रहता है परंतु लॉन्ग टर्म निवेश और सही फंड से बेहतर रिटर्न जरूर मिलता है।

ULIP PLAN का चुनाव कब करना चाहिए और कब नहीं

यदि आप लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं और बीमा के साथ-साथ जोखिम लेते हुए रिटर्न सुनिश्चित करना चाहते हैं तो आपको यूलिप प्लान लेना चाहिए। परंतु आप यदि सुरक्षित बीमा चाहते हैं और अलग निवेश योजनाएं पहले से ही तैयार कर चुके हैं तो यूलिप प्लान नहीं लेना चाहिए। इसकी जगह पर आपको टर्म प्लान + म्युचुअल फंड जैसे विकल्प चुनने चाहिए।

Written by Newsghat Desk

दर्दनाक! हिमाचल में यहाँ तेज रफ्तार टैक्सी ने ली गद्दी युवक और 10 बकरियों की जान…..

दर्दनाक! हिमाचल में यहाँ तेज रफ्तार टैक्सी ने ली गद्दी युवक और 10 बकरियों की जान…..

हिमाचल के सोलन में 60 करोड़ साल पुराने स्ट्रोमैटोलाइट्स जीवाश्म की अद्भुत खोज…..

हिमाचल के सोलन में 60 करोड़ साल पुराने स्ट्रोमैटोलाइट्स जीवाश्म की अद्भुत खोज…..