in

UPI Special Offer: केवल एक रुपया करें ट्रांसफर और पाएं 51 रुपए कैशबैक, भारत सरकार के ट्विटर पर सूचना

UPI Special Offer: केवल एक रुपया करें ट्रांसफर और पाएं 51 रुपए कैशबैक, भारत सरकार के ट्विटर पर सूचना

UPI Special Offer: केवल एक रुपया करें ट्रांसफर और पाएं 51 रुपए कैशबैक, भारत सरकार के ट्विटर पर सूचना
UPI Special Offer: केवल एक रुपया करें ट्रांसफर और पाएं 51 रुपए कैशबैक, भारत सरकार के ट्विटर पर सूचना

UPI Special Offer: केवल एक रुपया करें ट्रांसफर और पाएं 51 रुपए कैशबैक, भारत सरकार के ट्विटर पर सूचना

UPI Special Offer: भीम एप्प को भारत सरकार के इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री के द्वारा संचालित किया जा रहा है, और भीम ऐप की तरफ लोगों को आकर्षित करने के लिए सरकार के द्वारा कैशबैक स्कीम की घोषणा किया गया है।

यह घोषणा भीम ऐप की लॉन्चिंग के एक साल पूरे होने के मौके पर किया गया था। बीते हुए वर्ष में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर लॉन्च किया गया था।

UPI Special Offer: केवल एक रुपया करें ट्रांसफर और पाएं 51 रुपए कैशबैक, भारत सरकार के ट्विटर पर सूचना

UPI Special Offer: यह कैशबैक ग्राहकों तथा व्यापारियों दोनों को मिल रहा है, तथा और इस ऑफर के तहत कुल 1,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर प्रदान किया जा रहा है।

आपको बता दे कि mygovindia के ट्वीट के मुताबिक, भीम ऐप के जरिए पहले ट्रांजैक्शन पर 51 रुपये कैशबैक के रूप में प्रदान किया जा रहा है।

Holi-2
Holi-2

वहीं अन्य लेनदेन करने पर एक महीने में 750 रुपये तक का कैशबैक ग्राहकों के अकाउंट में सीधे एड कर दिया जा रहा है, और इसके अलावा व्यापारियों को 1,000 रुपये तक का कैशबैक एक महीने में प्रदान किया जा रहा हैं।

UPI Special Offer: आपको बता दे कि पहला ट्रांजैक्शन करने वाले ग्राहकों को 51 रुपये का कैशबैक प्रदान किया जा रहा है, और इसके लिए कोई न्यूनतम सीमा तय नहीं किया गया है, यानी ग्राहक एक रुपये का भी ट्रांजैक्शन कर आसानी से कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

वर्तमान समय मे BHIM यानी भारत इंटरफेस फॉर मनी को भारत सरकार के नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा चलाया जा रहा है।

UPI Special Offer: जान लें कि यह 2MB की साइज वाला ऐप एंड्रॉयड प्ले स्टोर तथा ऐप स्टोर दोनों में उपलब्ध है, आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

भीम ऐप उपयोग करने के लिए जरूरी सिर्फ यह है कि आपका बैंक अकाउंट आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए।

भीम ऐप में हिंदी तथा अंग्रेजी के अलावा प्रमुख भारतीय भाषाओं को सपोर्ट भी दिया गया है, आप अपने अनुसार तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगाली आदि भाषाओं का चुनाव कर सकते हैं।

UPI Special Offer: इसके साथ ही हम यदि व्यापारियों के लिए ऑफर की बात करें तब हर लेन-देन पर 10 फीसदी का कैशबैक प्रदान किया जा रहा है।

व्यापारियों को 25 रुपये या इसके बराबर वैल्यू के 10 लेन-देन करने की अवश्यकता होती है, और इसके अतिरिक्त ऐप 50 रुपये तक लेन-देन का 10 फीसदी हिस्सा कैशबैक के रूप में प्रदान करता है।

यह किसी भी बैंक द्वारा भीम उपयोग किए जाने पर दिया जाता है, और कैशबैक के लिए न्यूनमत 5 लेन-देन 25 रुपये या फिर इसके बराबर वैल्यू के होना अनिवार्य है।

 

बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।

Written by newsghat

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पांवटा साहिब में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कही ये बड़ी बात, पढ़ें क्या बोले उद्योग मंत्री

नाहन व पावंटा साहिब में 3 अप्रैल को बंद रहेंगी मीट की दुकानें, डीसी सिरमौर ने जारी किए आदेश, पढ़ें क्या है कारण

नाहन व पावंटा साहिब में 3 अप्रैल को बंद रहेंगी मीट की दुकानें, डीसी सिरमौर ने जारी किए आदेश, पढ़ें क्या है कारण