Vastu Tips : बच्चे को बनाना चाहते हैं टॉपर तो स्टडी रूम में अपनाएं ये 7 टिप्स, ये करेंगे तो पढ़ाई में लग जाएगा मन
अकसर माता पिता को ये शिकायत होती है की उनके बच्चे एकाग्र होकर पढ़ाई नहीं करते हैं, अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा है तो जान लें कि बच्चों के स्टडी रूम कैसा रखें की बच्चों का पढ़ाई में मन लग जाए ?
अपनाएं ये वास्तु टिप्स | Study Room Vastu Tips
पेरेंट्स की अकसर ये शिकायत होती है की उनके बच्चे Concentration के साथ पढ़ाई नहीं करते और अगर करते भी हैं तो सफलता मन मुताबिक नहीं मिलती क्यूंकि कई बार आपके आसपास का माहौल ही ऐसा होता है जो आपको एकाग्र नहीं होने देता है। जिसका एक बड़ा कारण वास्तु दोष भी हो सकता है।
वास्तु दोष का स्टडी रूम पर क्या प्रभाव होता है ?
यदि स्टडी रूम वास्तु अनुसार नहीं होता है, तो आपके बच्चों की पढ़ाई पर असर होता है और उनका पढ़ाई में प्रदर्शन ठीक नहीं होता। ऐसे में आप वास्तु के अनुसार स्टडी रूम बना कर इसका प्रभाव कम कर सकतें हैं।
वास्तु टिप्स
1. घर में स्टडी रूम पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम कोण या नैऋत्य दिशा में हो तो ही उचित माना जाता है तथा यह प्रभावशाली माना गया है।
2. स्टडी रूम का टेबल मध्यम आकार का वर्गाकार या आयताकार होना चाहिए इसका आकार ना ज्यादा छोटा और न ही ज्यादा बड़ा हो तथा टेबल के आगे दीवार कभी नहीं होनी चाहिए।
3. स्टडी रूम की दीवारों का रंग ऑफ वाइट या लाइट क्रीम होना चाहिए, इससे बच्चों का पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ेगी और एक दीवार पर मां सरस्वती की तस्वीर अवश्य लगाएं।
4. बच्चों का पढ़ते समय मुंह उत्तर या पूर्व दिशा में होना चाहिए बच्चों को कमर दीवार से लगा कर बैठना चाहिए ताकि उनको बैठने में दिक्कत न हो।
5. स्टडी रूम के दक्षिण और पश्चिमी दीवार पर किताबों के लिए अलमारी होनी लगाएं तथा पूर्व और उत्तर की दीवार को हमेशा खाली रखें।
6. स्टडी टेबल पर लैंप बाईं ओर रखे और जरूरत की किताबें को ही टेबल पर रखें।
7. स्टडी रूम में टेबल मध्यम आकार का वर्गाकार या आयताकार हो। ना ज्यादा छोटा और न ही ज्यादा बड़ा। टेबल के सामने खाली जगह होनी चाहिए। कोई दीवार न हो।