Vastu tips for luck: नहीं मिल रहा मेहनत का पूरा फल तो आजमाएं वास्तु शास्त्र के ये आसन टिप्स, खुल जाएगी किस्मत
Vastu tips for luck: जैसे जैसे शहरों में बढ़ती आबादी के कारण भीड़भाड़ रहती है और लोगों को अपने पसंद और अपने हिसाब का घर बनाने का मौका ही नहीं मिलता।
बड़े-बड़े शहरों में लोग आजकल घर बनाने की बजाय फ्लैट्स और अपार्टमेंट खरीदने लगते हैं जिसमें वह चाहकर भी वास्तु शास्त्र के बताए नियमों का पालन नहीं कर पाते हैं।
जिसकी वजह से उन्हें कई वास्तु दोष पैदा हो जाते हैं आज हम आपको कुछ ऐसे वास्तु के टिप्स बताने जा रहे हैं जो हर घर के लिए बहुत जरूरी और उपयोगी माने गए हैं।
Vastu tips for luck: नहीं मिल रहा मेहनत का पूरा फल तो आजमाएं वास्तु शास्त्र के ये आसन टिप्स, खुल जाएगी किस्मत
क्या है वास्तु के वह महत्वपूर्ण टिप्स जिनकी वजह से खुल जाएगी आपकी किस्मत …
1.आपके घर में कभी भी किचन और बाथरूम एक साथ नहीं होने चाहिए क्योंकि इसकी वजह से बहुत सारे वास्तु के दोष उत्पन्न होते हैं धन हानि और बुरा स्वास्थ्य इसके मुख्य दोष है।
2. घर में बीच के हिस्से को हमेशा खाली रखना चाहिए इस पर कभी भी भारी सामान रखने की गलती नहीं करनी चाहिए क्योंकि घर में प्रवेश होने वाली सकारात्मक ऊर्जा घर से वापस लौट जाती है इसलिए घर के मध्य भाग में कम से कम सामान रखने की कोशिश करनी चाहिए।
3.यदि घर के दक्षिण पश्चिम भाग को ऊंचा झींगे तो घर के लोगों की तरक्की को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही साथ तरक्की के रास्ते भी खुल जाएंगे।
4. परिवार के मुखिया किसी अन्य सदस्य पर यदि शन की साढ़े साती-ढैय्या चल रही हो और इसके साथ कुंडली में शनि कमजोर हो तो पश्चिम दिशा में शनि यंत्र की विधि पूर्वक स्थापना पूजा अर्चना करनी चाहिए ऐसा करने से जीवन में सारे दुख कष्ट दूर हो जाएंगे।
5. यदि आपके घर में पढ़ने वाले बच्चे हैं जो स्कूल जाते हैं कॉलेज जाते हैं ऐसे में घर की उत्तर दिशा में तोते की तस्वीर लगानी चाहिए ऐसे करने में बच्चे को पढ़ाई में एकाग्रता मिलेगी वह तेजी से सफलता मिलने के अवसर प्राप्त होंगे।
6.अपने घर की उत्तर दिशा में कमल के फूल पर विराजमान मां लक्ष्मी की स्वर्ण मुद्राएं बरसाने वाली तस्वीर लगाना अत्यंत फलदायक होता है यदि तस्वीर में हाथी भी हो तो और भी फायदेमंद होगा ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि का वास होगा।
7. यदि आपका रसोईघर घर की उत्तर पूर्व दिशा में हो तो रसोई के ईशान कोण में हमेशा साफ बर्तन में साफ जल भरकर रखना चाहिए और इस जल को फेंकने की बजाय कपड़े धोने या पौधों में डालें ऐसा करने से घर में धन का प्रवाह तेजी से होता है।
(Disclaimer: उपरोक्त लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. न्यूज घाट इसकी पुष्टि नहीं करता।)
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।