Vastu tips for money: अगर वास्तु के इन नियमों की करेंगे अनदेखी तो घर से नही जाएगी कंगाली, जान लें वास्तु के ये टिप्स खुश हो जाएगी लक्ष्मी
Vastu tips for money : सनातन धर्म में तुलसी की विशेष भूमिका है हिंदू धर्म के अनुसार हर घर में तुलसी का पौधा लगा हुआ शुभ माना जाता है, तुलसी के पौधे के सामने नियमित रूप से घी का दीपक जलाने की रस्म होती है।
लेकिन कई बार हम जाने-अनजाने में तुलसी के सामने कई ऐसी चीजें रख देते हैं जिस का हमारे जीवन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। वास्तु के अनुसार तुलसी के सामने इन चीजों को नहीं रखना चाहिए…
Vastu tips for money : शिवलिंग
वास्तु शास्त्र के अनुसार भगवान शिव शिवलिंग को भूलकर भी तुलसी के पास ना रखें क्योंकि धार्मिक मान्यता के अनुसार तुलसी भगवान विष्णु की प्रिय है और पौराणिक कथाओं में किसका वर्णन किया गया है कि तुलसी का पहला जन्म वृंदा के नाम से हुआ था।
जालंधर नामक एक राक्षस की पत्नी थी और जलंधर के अत्याचार से परेशान होकर भगवान शिव ने उसका वध कर दिया और यही कारण है कि भगवान शिव की पूजा में तुलसी का प्रयोग नहीं किया जाता है।
Vastu tips for money : भगवान गणेश की मूर्ति
धार्मिक ग्रंथों एवं पौराणिक कथाओं में यह बात बहुत प्रचलित है कि भगवान गणेश नदी के किनारे तपस्या में लीन थे, तभी उनके पास से मां तुलसी निकली वह भगवान के गणेश की सौंदर्य पर मोहित हो गई।
उनसे विवाह का प्रस्ताव रखा जिस पर भगवान गणेश ने उन्हें मना कर दिया तो तुलसी मां ने उन्हें दो विवाह का श्राप दिया यही कारण है कि मां तुलसी के पास कभी भी गणेश की मूर्ति को नहीं रखा जाता है और ना ही भगवान गणेश को तुलसी चढ़ाई जाती है।
Vastu tips for money : झाड़ू
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भूल कर भी हमें तुलसी के पौधे के पास झाड़ू नहीं रखनी चाहिए क्योंकि झाड़ू का प्रयोग हम घर की साफ सफाई में लाते हैं और तुलसी मां के पास झाड़ू रखने से घर में दरिद्रता का वास होता है और सुख शांति एवं बरकत घर से चला जाता है।
Vastu tips for money : कूड़ेदान
तुलसी के पौधे के पास कूड़ेदान एवं गंदगी रखने से आर्थिक स्थिति खराब होती है और धन का आगमन घर में खत्म हो जाता है। इसलिए घर में तुलसी के पौधे के पास कूड़ा दान एवं कूड़ा करकट नहीं फैलाना चाहिए।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।