in

Vastu Tips for Money : भूलकर भी घर के इस कोने में न रखें रेफ्रिजरेटर, अन्नपूर्णा होंगी रुष्ट, धन की रहेगी हमेश कमी

Vastu Tips for Money : भूलकर भी घर के इस कोने में न रखें रेफ्रिजरेटर, अन्नपूर्णा होंगी रुष्ट, धन की रहेगी हमेश कमी

Vastu Tips for Money : भूलकर भी घर के इस कोने में न रखें रेफ्रिजरेटर, अन्नपूर्णा होंगी रुष्ट, धन की रहेगी हमेश कमी

फ्रीज आजकल के समय में सबसे महत्वपूर्ण उपकरणों में से एक है, जिसके बिना आपकी रसोई घर अधूरा सा लगता है। आपको सुनने में बहुत अजीब लगेगा लेकिन यह सत्य है कि वास्तु के अनुसार आपके घर में फ्रीज रखने के कुछ नियम है, जिनकी अनदेखी होने पर आपको कई प्रकार के वास्तु दोषों का सामना करना पड़ सकता है।

आज हम बताएँगे की घरेलू फ्रीज आपके घर में किसी भी नेगेटिव एनर्जी या खराब वाइब्स का कारण बन सकता है।

फ्रीज को हमेशा वास्तु के अनुसार ही रखें–

Bhushan Jewellers Dec 24

फ्रिज को कभी भी घर के कोनों में या दीवार के साथ टच कर कर नहीं रखना चाहिए यह घर की दीवारों और कोने से कम से कम 1 फुट की दूरी पर स्थापित होना चाहिए। वास्तु के अनुसार इन छोटी बड़ी समस्याओं के कारण आपका पूरा परिवार बहुत सारी से जूझता है, जो कि वास्तु दोष के का ही एक उदाहरण है ऐसे में आपको अपने वास्तु दोष को खत्म करना चाहिए।

आप अपने घर में फ्रिज को सीधी धूप से विपरीत दिशा में रखें क्योंकि गर्मियों के दौरान यह आपके फ्रिज को गर्म कर सकता है। वास्तु के अनुसार फ्रिज की दिशा ओवन और माइक्रोवेव से थोड़ी दूर होनी चाहिए क्योंकि वह गर्मी पैदा करते हैं जो रेफ्रिजरेटर के लिए बिल्कुल सही नहीं है।

फ्रीज रखने से पहले याद रखें ये बातें….

फ्रिज की दिशा है हमेशा दक्षिण–पश्चिम कोने में होनी चाहिए।

हमेशा फ्रिज को उत्तर या पूर्व दिशा में रखने से बचें।

वास्तु के अनुसार फ्रिज की दिशा कोने के पास या दीवार से नहीं हो।

रेफ्रिजरेटर को किसी भी दरवाजे के सामने नहीं रखना चाहिए, अन्यथा, वायु प्रवाह धन और शांति और वित्तीय हानि करेगा।

रेफ्रिजरेटर को दक्षिण–पश्चिम कोने में रखें।

ये भी अति महत्वपूर्ण है कि फ्रिज को ईशान कोण या पूर्व दिशा में रखने से बचें।

फ्रिज को रखते समय ठीक ही है यहां किसी कोने के पास यार दीवार से जुड़ा नहीं होना चाहिए।

न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें। 

Written by Newsghat Desk

Relationship Tips: महिलाएं अपनी कौन सी बातें पुरुषों से छुपाती है ? ये 3 बाते अपने पार्टनर को भी नहीं बताती…

Relationship Tips: महिलाएं अपनी कौन सी बातें पुरुषों से छुपाती है ? ये 3 बाते अपने पार्टनर को भी नहीं बताती…

Salary Protection Insurance: सैलरी प्रोटेक्शन इंश्योरेंस को अपनाएंगे तो नौकरी के बाद भी मिलती रहेगी सैलरी, जान लें क्या हैं इसके फायदे

Salary Protection Insurance: सैलरी प्रोटेक्शन इंश्योरेंस को अपनाएंगे तो नौकरी के बाद भी मिलती रहेगी सैलरी, जान लें क्या हैं इसके फायदे