Fair deal
Dr Naveen
in ,

WhatsApp का नया शानदार फीचर: बिना नंबर बदले एक ही ऐप में चलाएं कई अकाउंट, जानें कैसे

WhatsApp का नया शानदार फीचर: बिना नंबर बदले एक ही ऐप में चलाएं कई अकाउंट, जानें कैसे

WhatsApp का नया शानदार फीचर: बिना नंबर बदले एक ही ऐप में चलाएं कई अकाउंट, जानें कैसे
Shubham Electronics
Diwali 01

WhatsApp का नया शानदार फीचर: बिना नंबर बदले एक ही ऐप में चलाएं कई अकाउंट, जानें कैसे

WhatsApp का नया शानदार फीचर: जैसा की हम सब जानते हैं Meta द्वारा समय-समय पर विभिन्न ऐप्स में संशोधन किया जाता है। यह संशोधन एप्लीकेशंस के स्मूथ और इफेक्टिव अनुभव के लिए किया जाता है।

Shri Ram

कुछ समय पहले ही meta ने whatsapp में काफी सारे नए फीचर ऐड किए थे हालांकि यह सारे नए फीचर एंड्रॉइड यूजर के लिए शुरू किए गए थे जिससे व् एंड्राइड यूजर को whatsapp पर उपलब्ध नए फीचर्स का लाभ मिलने लगा था।

एंड्राइड यूजर की तरह ही अब meta अपने ios यूजर्स के लिए भी कमाल का फीचर लॉन्च करने वाली है। Meta ने इस बात की आधिकारिक जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी जारी कर दी है।

Meta ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बताया है कि meta ios यूज़र्स के लिए मल्टीपल अकाउंट मैनेज करने हेतु नया फीचर उपलब्ध कराने वाली है।

इस फीचर की मदद से ios यूजर एक ही app में कई सारे अकाउंट को ऐड कर सकेंगे और उसे मैनेज कर सकेंगे।

JPERC 2025
Diwali 02

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें

Diwali 03
Diwali 03

एंड्रॉइड के बाद अब ios वर्ज़न होगा अपडेट

जैसा कि हम जानते हैं पिछले साल भी meta ने अपने यूजर्स के लिए whatsapp पर विशेष फीचर लॉन्च किए थे हालांकि यह फीचर्स केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए थे।

इन नए फीचर्स के माध्यम से एंड्रॉयड यूजर्स को एक ही फोन में पर्सनल, प्रोफेशनल और एक से ज्यादा अकाउंट मैनेज करने की सुविधा प्रदान की जा रही है।

इसी क्रम में अब meta ने ios यूजर्स को भी ऐसे ही शानदार फीचर को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है जिस पर जल्द ही अमल भी किया जाएगा।

क्या है Meta का यह नया ios फीचर

बता दे meta द्वारा शुरू किया गया whatsapp का यह नया फीचर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद सिद्ध हो सकता है जो बिना डिवाइस स्विच किए अलग-अलग अकाउंट को मैनेज करना चाहते हैं।

एक ही फोन में दो नंबर मैनेज करने वाले उपभोक्ताओं के लिए यह काफी सुविधा वाला फीचर है।

जहां यूजर एक ही फोन में एक नम्बर से पर्सनल whatsapp अकाउंट और दूसरे फोन नंबर से प्रोफेशनल whatsapp अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं

इस नए फीचर से यूजर को क्या फायदे होंगे

Meta द्वारा ios के लिए शुरू किए गए इस नए फीचर्स से जहां उपभोक्ता को बिना डिवाइस बदले अलग-अलग अकाउंट को यूज़ करने की संधि मिलेगी वहीं।

App में नया अकाउंट ऐड करने पर यूजर्स विभिन्न ऑप्शन का इस्तेमाल कर पाएंगे,जहां यूजर एक अकॉउंट को प्रायमरी अकाउंट के तौर पर सेट करेंगे और दूसरे ऑप्शन में इसी नंबर और डिवाइस पर चलने वाले कम्पनी अकाउंट को लिंक कर सकेंगे।

यह फीचर यूजर को सिंगल एप्प में सारे कन्वर्सेशन को सेव रखने की सुविधा प्रदान करता है।

अर्थात इस एप्लीकेशन फीचर के माध्यम से यूजर अपने प्राइमरी और सेकेंडरी अकाउंट की सारी कन्वर्सेशन को सहेज़ सकता है।

हालांकि इस पूरे फीचर में नोटिफिकेशन, चैट, बैकअप, सेटिंग को यूजर इंडिपेंडेंट ऑपरेट कर सकता है।

कब तक आएगा यह नया फीचर?

Whatsapp का यह नया ios फीचर अभी टेस्टिंग के चरण में है। जल्द ही इस फीचर में आने वाले सारे बग और सारे एरर को फिक्स कर दिया जाएगा और भविष्य में इसे whatsapp ऐप के अपडेट में सम्मिलित कर दिया जाएगा।

निष्कर्ष

कुल मिलाकर वे सभी ios फोन उपभोक्ता जो बिना फोन नंबर बदले और बिना डिवाइस बदले एक ही डिवाइस पर मल्टीप्ल whatsapp अकाउंट मैनेज करना चाहते हैं वे जल्द ही meta द्वारा नए whatsapp अपडेट का प्रयोग कर पाएंगे और whatsapp पर एक ही सिम से whatsapp और whatsapp business दोनों अकाउंट को मैनेज कर पाएंगे।

Written by Newsghat Desk

Himachal Weather: प्रदेशभर में आज से बिगड़ेगा मौसम! कई भागों में छह दिन तक होगी बारिश-बर्फबारी

Himachal Weather: प्रदेशभर में आज से बिगड़ेगा मौसम! कई भागों में छह दिन तक होगी बारिश-बर्फबारी

क्या आपके आधार कार्ड का हो रहा है गलत इस्तेमाल: आधार कार्ड से लोन या सिम फ्रॉड? बस 2 मिनट में ऐसे करें चेक

क्या आपके आधार कार्ड का हो रहा है गलत इस्तेमाल: आधार कार्ड से लोन या सिम फ्रॉड? बस 2 मिनट में ऐसे करें चेक