Yatra Shree Hemkunt Sahib 2023: पंज प्यारों के नेतृत्व में 17 मई को ऋषिकेश से होगी पहले जत्थे की रवानगी
Yatra Shree Hemkunt Sahib 2023: हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि 17 मई को ऋषिकेश से पंज प्यारों के नेतृत्व में पहले जत्थे की रवानगी होगी। इसके लिए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) को भी आमंत्रित किया गया है।
Yatra Shree Hemkunt Sahib 2023: पंज प्यारों के नेतृत्व में 17 मई को ऋषिकेश से होगी पहले जत्थे की रवानगी
हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियों में सरकार ने हेमकुंड साहिब में हैलिपैड, गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब के मार्ग पर रेलिंग, पुल, सड़क मार्ग और टैक्सी चालकों के लिए पार्किंग सुविधा प्रदान की जा रही है।
इसके अलावा, यात्रा मार्ग में सुलभ शौचालय, सड़कों का चौड़ाईकरण, मेडिकल सुविधाएं, रेन शेल्टर शेड बेंच, सुरक्षा दीवार के काम आदि किए गए हैं।
गुरुद्वारा ट्रस्ट ने भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए गोविंद घाट में 71 कमरों के नवीनीकरण और ऋषिकेश में नए 40 एसी कमरों का निर्माण किया गया है।
वहीं दोनों स्थानों में लंगर हॉल के नवीनीकरण का कार्य भी किया गया है। इस प्रकार, ट्रस्ट ने यात्रा की सुविधा और सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं।
राज्यपाल ने हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष से यात्रा की तैयारियों और यात्रा मार्गों में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली। राज्यपाल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम और सुरक्षित हो, और यात्रा मार्गों पर मूलभूत सुविधाओं की कमी न हो।
इस तरह, 17 मई को ऋषिकेश से पंज प्यारों के नेतृत्व में पहले जत्थे की रवानगी होगी। इस यात्रा के दौरान, श्रद्धालुओं को सुविधाओं और सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए सरकार और ट्रस्ट ने कई प्रयास किए हैं।