Fair deal
Dr Naveen
in

बिंदल ने बनकला पंचायत में किए 20.33 करोड़ की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास

बिंदल ने बनकला पंचायत में किए 20.33 करोड़ की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास
Shubham Electronics
Diwali 01

बिंदल ने बनकला पंचायत में किए 20.33 करोड़ की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास

विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में नाहन निर्वाचन क्षेत्र की बनकला पंचायत का पूर्णतः भाग्योदय हो गया है और यह पंचायत विकास और जनसुविधाओं के क्षेत्र में आदर्श ग्राम पंचायत बनने की ओर अग्रसर है।

Shri Ram

डा. राजीव बिंदल ने यह बात आज नाहन विधानसभा क्षेत्र की बनकला पंचायत में 20.33 करोड़ रुपये लागत की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास के अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करत हुए कही।

डा. बिंदल ने कहा कि मारकंडा नदी के उस पार बसी हुई बनकला पंचायत हर बरसात में टापू में बदल जाया करती थी। इस पंचायत की बनकला, गवाडो, रखनी गांव को बनकला के पुल से जोड़ा गया और लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से इस पुल का निर्माण करके रखनी गांव तक 4 करोड़ रुपये की सड़क बनाकर हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ा गया।

इसी पंचायत में ढिमकी का पुल बनाया गया, कन्योन नदी का पुल बनाया गया और 5.80 करोड़ रुपये की लागत से बनाकर भूड गांव को पक्की सड़क से जोड़ा गया।

उन्होंने कहा कि मालोंवाला गांव को पक्की सड़क से जोड़ा गया है। ढाकवाला-खैरवाला को पक्की सड़क से जोड़ा गया। लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से यह कार्य किया गया है। गांव कून व नैहरला को जोड़ने के लिए आज 18.50 करोड़ रुपये की लागत से 2 पुलों का शिलान्यास किया गया और यह पुल 3 गांवों के लिए भाग्यविधाता के रूप में उभरेंगे।

Diwali 02

डा. बिंदल ने कहा कि पेयजल की समस्या का समधान करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। बनकला पंचायत की पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए 1.47 करोड रुपये खर्च किए जा रहे हैं और घरों को पेयजल उपलब्ध करवाने पर भी 1.20 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं।

Diwali 03
Diwali 03

इसी पंचायत की सिंचाई योजनाओं को सुधारने पर 3.30 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे, जिसका आज शिलान्यास किया।

नैशनल हाईवे के सुधार पर कालाआम से लेकर कटासन माता मंदिर तक लगभग 40 करोड़ रुपये व्यय किए गए व सड़क को बेहतरीन बनाया गया। बनकला के नये स्कूल भवन को बनाकर उसका लोर्कापण किया गया। बनकला शंभुवाला में पीएचसी खुलवाई गई जो कि इलाके के लिए बड़ी उपलब्धि है।

डा. बिंदल ने कहा कि कून गांव में मिडल स्कूल को खोलने की घोषणा भी इलाके में खुशी पैदा करती है।

Written by Newsghat Desk

Child Mutual Funds 2022 : बच्चो के लिए खास है ये स्कीम्स

Child Mutual Funds 2022 : बच्चो के लिए खास है ये स्कीम्स

फिर लगी हिमाचल प्रदेश में नई बंदिशे, 5 दिन कार्य दिवस हुआ लागू…

फिर लगी हिमाचल प्रदेश में नई बंदिशे, 5 दिन कार्य दिवस हुआ लागू…