सिरमौर वरिष्ठ क्रिकेट टीम के चयन हेतु पांवटा साहिब में 30 खिलाडियों का हुआ चयन….
9 मई को होगा आयोजन…
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की टीम के लिए क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आने वाले 9 मई को आगामी अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए आज ट्रायल लिए गए।
क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आगामी 9 मई को वरिष्ठ वर्ग के अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए द स्कॉलर्स होम में ट्रायल लिए गए जिसमें 30 लोगों की टीम का गठन किया गया।अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रदेश व देश के कई प्रतिभाशाली क्रिकेटर अपना दमखम दिखाने के लिए उपस्थित रहेंगे।
वहीं, सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी व महासचिव राजेंद्र बब्बी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के लिए चार जगह चिन्हित की गई हैं, उना, हमीरपुर व बिलासपुर में यह प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। जिसके लिए आज पांवटा साहिब में ट्रायल हुए। 30 अप्रैल से 10 मई तक द स्कॉलर होम स्कूल पांवटा साहिब में ही शिविर आयोजित किया गया है।
जिनका चयन जिला संजय पंडित, सुभाष चौधरी, वीरेंद्र पाल, वेद प्रकाश और अनुदीप सिंह द्वारा किया गया है।
टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों प्रशांत तोमर, दानिश मोहम्मद, अंकुश बैंस व रोहित कोलाश का कहना है कि वह अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने सिरमौर जिले का नाम रोशन करेंगे।
द स्कॉलर्स होम में हो रहे इस ट्रायल में 50 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनमे से 30 खिलाडियों का चयन किया गया।
चयनित खिलाड़ी
अंकुश धारीवाल, देस राज, हिरदेश, साहिल, प्रशांत तोमर, अलंकृत शर्मा, रोहित कोलिश, दानिश, गौरव चोपड़ा, अचल देव, विवेक कुमार, हिमांशु शर्मा, पार्थ वालिया, आलोकित, हिमांशू नारनौल, आकर्षित भूटानी, शिव चरण, रोहित ठाकुर, दीक्षित, प्रियांशु सूर्या, सौरव शर्मा, संता सिंह, भानु प्रताप, योगेश कुमार, गुरविंदर टॉली, वैभव शर्मा, नीतीश भारद्वाज, दिनेश मोगिया, मोहसिन खान व नवनीत चौधरी
अंकुश धारीवाल, देस राज, हिरदेश, साहिल, प्रशांत तोमर, अलंकृत शर्मा, रोहित कोलिश, दानिश, गौरव चोपड़ा, अचल देव, विवेक कुमार, हिमांशु शर्मा, पार्थ वालिया, आलोकित, हिमांशू नारनौल, आकर्षित भूटानी, शिव चरण, रोहित ठाकुर, दीक्षित, प्रियांशु सूर्या, सौरव शर्मा, संता सिंह, भानु प्रताप, योगेश कुमार, गुरविंदर टॉली, वैभव शर्मा, नीतीश भारद्वाज व नवनीत चौधरी
इस मौके पर अश्वनी राय, गोपाल सिघंटा और अभिभावक आदि भी मौजूद रहे।