

हमीरपुर। जिला हमीरपुर में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक वार्ड सदस्य का पति था। हादसा ऊना-भोटा राजमार्ग पर सलोनी क्षेत्र के करीब हार गांव में पेश आया है।

जानकारी के अनुसार 57 वर्षीय मृतक पवन कुमार निवासी गांव अवाह पंचायत मक्कड़ अपने बुजुर्ग पिता हरिदास के साथ मेहरे से अपने घर अपनी कार में लौट रहे थे। इसी बीच अचानक हार क्षेत्र के पास करीब दोपहर 3 बजे गाड़ी से संतुलन खो बैठे और गाड़ी पहाड़ी से जा टकराई।
Error: Contact form not found.

गाड़ी चालक पवन कुमार की छाती में चोट लगने से उनकी मौके ही मौत हो गई। जबकि उनके बुजुर्ग पिता हरिदास का बाल भी बांका नहीं हुआ। पवन कुमार को चेकअप के लिए बड़सर अस्पताल ले गया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उधर बड़सर के डीएसपी शेर सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है। मृतक पवन कुमार की पत्नी सुनीता देवी मक्कड़ पंचायत में वार्ड सदस्य है।





