Fair deal
Dr Naveen
in

अगर सरकारी नौकरी चाहिए तो करें यहां आवेदन.. एचपीयू ने जारी किए 274 रिक्त पदों के लिए शेड्यूल..

अगर सरकारी नौकरी चाहिए तो करें यहां आवेदन..  एचपीयू ने जारी किए 274 रिक्त पदों के लिए शेड्यूल..
Shubham Electronics
Paontika Opticals

अगर सरकारी नौकरी चाहिए तो करें यहां आवेदन..

एचपीयू ने जारी किए 274 रिक्त पदों के लिए शेड्यूल..

हिमाचल प्रदेश ने सरकारी नौकरी की तलाश की खत्म। एचपीयू ने 274 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एचपीयू की ओर से बी, सी और डी श्रेणी के पदों को भरने के लिए शेड्यूल जारी हुआ है। इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

आवेदन पोर्टल 7 जनवरी से 29 जनवरी तक खोलें गए हैं।

Shri Ram

2020 में भी यह विज्ञापन प्रेषित किया गया था तथा फिर से वही विज्ञापन निकाला गया है तथा जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन किया था उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

इस वेबसाइट के माध्यम से आप पूर्ण जानकारी अपलोड तथा नए आवेदन भी कर पाएंगे।

www.recruitment.hpushimla.in

आवेदन शुल्क

JPERC 2025
Diwali 02
Diwali 03
Diwali 03

शुल्कः बी, सी और डी श्रेणी के पदों के लिए सामान्य वर्ग के लिए 2000 से 1200 रुपये का आवेदन शुल्क लिया जाएगा। सामान्य वर्ग में दिव्यांग, वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर ,पूर्व सैनिक जिन्होंने आग्रह पर सेवाकाल से पूर्व सेवानिवृति ली हो श्रेणी के उम्मीदवारों को बी श्रेणी के लिए 2000 और सी और डी श्रेणी के पदों के लिए आवेदन के साथ 1200 रुपये की फीस चुकानी होगी।

आरक्षित वर्ग में एससी, एसटी, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अलावा बीपीएल श्रेणी के अभ्यर्थियों को बी श्रेणी के पदों के लिए एक हजार और सी, डी श्रेणी के पदों के लिए आवेदन के साथ 600 रुपये फीस अदा करनी होगी। पूर्व सैनिक जिन्होंने अपना सामान्य सेवा काल पूरा किया और दृष्टि बाधित उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

महिला अभ्यर्थियों को विवि ने आवेदन शुल्क में छूट नहीं दी। सरकारी विभागों में सरकार के फैसले के अनुसार आवेदन शुल्क नहीं लिया जाता।

पदों का विवरण इस प्रकार है…

लाइब्रेरियन -1
सहायक लाइब्रेरियन-3
मेडिकल ऑफिसर डेंटल-1
एलोपैथी -1
असिस्टेंट आर्किटेक्ट-1
जन सपंर्क अधिकारी -1
सिस्टम एनालिस्ट- 1
कंप्यूटर प्रोग्रामर -2

लॉ ऑफिसर -3
सहायक लाइब्रेरियन- 1
लिपिक 54
जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट(आईटी ) -37
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट(एकाउंट्स – 4
भाषा अध्यापक( मॉडल स्कूलः 1
डाटा एट्री ऑपरेटर -3
जूनियर इंजीनियर सिविल-7
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रीकल- 3
कंडक्टर-2
जूनियर बेसिक ट्रेंड टीचर एचपीयू मॉडल स्कूल-2

चालक हेवी व्हीकल-1
चालक लाइट व्हीकल- 5
आग्जिलरी नर्स मिड वाइफ -1

चतुर्थ श्रेणी में चपड़ासी के 92 पद,

चौकीदार 28, माली 7, बेलदार 2,

मेस हेल्पर 6 और सीवरमेन 3

hpushimla.in पर क्लिक कर के आप आवेदन कर सकते हैं।

Written by Newsghat Desk

अलर्ट ! अगर गूगल पर करी ये गलती तो होगी कारवाई…

अलर्ट ! अगर गूगल पर करी ये गलती तो होगी कारवाई…

बनौर गांव के मुख्य द्वार पर बनेगा शहीद राजेन्द्र सिंह का स्मारक

बनौर गांव के मुख्य द्वार पर बनेगा शहीद राजेन्द्र सिंह का स्मारक