अचानक बुलाई गई जयराम कैबिनेट बैठक समाप्त, बैठक में लिए ये अहम निर्णय
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की आपात बैठक खत्म हो गई है जिसमे नाईट कर्फ्यू हटाने के साथ ही कई बड़े निर्णय लिए गए है।
बड़ा निर्णय नाइट कर्फ्यू खत्म हुआ बाकी बंदिशें जारी रहेगी, जिसमे मास्क, छोटे बच्चों के स्कूल भी बंद रहेंगे। बड़ी रैली और कार्यक्रम 50 फीसदी केपेस्टी के हिसाब से हो पायांगे।छोटे बच्चों के स्कूलों को लेकर चर्चा हुई लेकिन इस पर निर्णय आगामी 14 फरवरी को लिया जाएगा।
पे कमीशन से संबंधित कोई एजेंडा आईटम कैबिनेट मे नही लगी इसलिए थर्ड ऑप्शन को लेकर अभी इंतजार करना पड़ेगा।
ठेकेदारों को लेकर निर्णय यह हुआ है कि हिमाचल माइनिंग रूल की सेक्शन 81 में 81ए एड किया है जिसमें जिसके पास सर्टिफिकेट नही उनमे रॉयल्टी पर 25% पेनाल्टी लगेगी। बजट सत्र में बड़े स्तर पर माइनिंग एक्ट मे बदलाव किया जाएगा।