in

अनूठी मिसाल ! नवरात्रि में रोटरी पावंटा ने छात्राओं को दी साइकिल, महिला सशक्तिकरण की नई पहल

अनूठी मिसाल ! नवरात्रि में रोटरी पावंटा ने छात्राओं को दी साइकिल, महिला सशक्तिकरण की नई पहल

अनूठी मिसाल ! नवरात्रि में रोटरी पावंटा ने छात्राओं को दी साइकिल, महिला सशक्तिकरण की नई पहल

अनूठी मिसाल ! नवरात्रि में रोटरी पावंटा ने छात्राओं को दी साइकिल, महिला सशक्तिकरण की नई पहल

पावंटा साहिब: रोटरी पावंटा ने नवरात्रि पर महिला शक्ति को बढ़ावा देने के लिए खास कदम उठाया। आज “नवरात्रि रोटरी संग” प्रोजेक्ट शुरू हुआ। इसमें 9 सरकारी स्कूल की छात्राओं को साइकिल दी गईं।

रोटरी प्रधान महेश खुराना ने टीम के साथ मिलकर यह पहल की। साइकिल पाने वाली छात्राओं में 3 बहराल, 2 पुरुवाला और 4 पावंटा गर्ल्स स्कूल की हैं। इनके चेहरे पर खुशी और सपने पूरे करने का जोश साफ दिखा।

महेश खुराना ने कहा कि यह प्रोजेक्ट हर साल होगा। उनका मानना है कि छात्राओं को अपनी पहचान बनानी चाहिए। इससे समाज में महिलाओं को सही जगह मिलेगी।

Bhushan Jewellers 2025

कार्यक्रम में पूर्व प्रधान सुनीता शर्मा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि रोटरी हमेशा महिलाओं के उत्थान के लिए काम करता है। छात्राओं को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह दी।

सुनीता ने इनरव्हील क्लब की ओर से हर छात्रा को पानी की बोतल भी दी। इससे उनका हौसला बढ़ा। छात्राओं ने साइकिल पाकर पढ़ाई और सपनों को पूरा करने की ठानी।

कार्यक्रम में बहराल स्कूल से जीवन जोशी और पुरुवाला से विशाल सर मौजूद रहे। रोटरी से शांति स्वरूप गुप्ता, राकेश रहल, दीपक गोयल जैसे सदस्य भी शामिल हुए।

नवीन अग्रवाल, किशोर आनंद, राखी डांग और अन्य ने भी योगदान दिया। प्रोजेक्ट की सफलता में फर्स्ट लेडी सपना खुराना की भी अहम भूमिका रही।

यह पहल छात्राओं के लिए प्रेरणा बनी। साइकिल से स्कूल जाना अब आसान होगा। रोटरी की यह कोशिश समाज में बदलाव की नई उम्मीद जगा रही है।

Written by Newsghat Desk

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना: कारीगरों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण, टूल किट और आर्थिक सहायता

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना: कारीगरों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण, टूल किट और आर्थिक सहायता

IPL 2025: RCB बनाम DC फैंटेसी टीम भविष्यवाणी – 10 अप्रैल 2025, चिन्नास्वामी स्टेडियम

IPL 2025: RCB बनाम DC फैंटेसी टीम भविष्यवाणी – 10 अप्रैल 2025, चिन्नास्वामी स्टेडियम