Fair deal
Dr Naveen
in

अपना बिजनेस शुरू करने वालों को SBI दे रहा ये ऑफर…

अपना बिजनेस शुरू करने वालों को SBI दे रहा ये ऑफर…
Shubham Electronics
Paontika Opticals

अपना बिजनेस शुरू करने वालों को SBI दे रहा ये ऑफर…

पढ़ें, आपके लिए यहां क्या कुछ मौजूद है….

वर्तमान समय मे देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) है, तथा यह बैंक बिजनेस करने वालों को करंट अकाउंट (Current Account) खोलने की सुविधा प्रदान करता है, इसके साथ ही एसबीआई करंट अकाउंट (SBI Current Account) छोटे व्यवसायियों, पेशेवरों, व्यापारियों के लिए उपयुक्त रहता है जो समस्त सुविधाओं सहित करंट अकाउंट काम लागत पर चाहते हैं।

Shri Ram

इसके साथ ही SBI के ग्राहकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि एसबीआई प्लेटिनम करंट अकाउंट (SBI Platinum Current Account) कई फायदे प्रदान करता है।

हाल ही में SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से SBI प्लेटिनम करंट अकाउंट के फायदों के बारे में ट्वीट करके जानकारी दिया है, और में ट्वीट में कहा गया है कि ” एसबीआई चालू खाते के साथ अपने व्यवसाय को सफलता की ओर कदम बढ़ाएं, व अब अपना खाता खोलें व कई तरह के लाभों का आनंद लें” यह ट्वीट किया था।

आपको अधिक जानकारी चाहिए तब आप इसके लिए आप sbi.co.in/web/business/sme/current-accounts पर जाएं।

एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, प्लेटिनम करंट अकाउंट उन ग्राहकों के लिए है जो अपने व अपने व्यवसाय के लिए सर्वश्रेष्ठ उत्पाद चाहते हैं, तब यह करंट अकाउंट सभी प्रमुख सेवाओं को अनलिमिटेड फ्री प्रदान करता है ताकि यह व्यापारियों, टॉप प्रोफेशनल्स, बड़े व्यापारियों व देश भर में काम करने वाले अन्य लोगों के लिए सुविधाजनक व लागत प्रभावी हो, जो थोक नकद लेनदेन को संभालते हैं व बहुत बड़ी संख्या में भुगतान व कलेक्शन लेनदेन को संसाधित करते है।

JPERC 2025
Diwali 02

प्लेटिनम करंट अकाउंट की खासियतें क्या है

Diwali 03
Diwali 03

• मंथली एवरेज बैलेंस: 10,00,000 रुपये है।

• 2 करोड़ रुपये प्रति माह तक मुफ्त नकद जमा कर सकते हैं।

• होम ब्रांच से अनलिमिटेड कैश विड्रॉल करने की सुविधा प्रदान करता है।

• अनलिमिटेड फ्री RTGS और NEFT की सेवा उपलब्ध है।

• अनलिमिटेड फ्री मल्टीसिटी चेक लीफ की सुविधा है।

• अनलिमिटेड फ्री डिमांड ड्राफ्ट है।

• 2,00,000 रुपये प्रति दिन की निकासी सीमा के साथ मुफ्त प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड उपलब्ध रहता है।

• सभी 22000 से ज्यादा एसबीआई बैंक शाखाओं में नकद निकालने और जमा करने की सुविधा उपलब्ध है।

• सबसे सुरक्षित, सुरक्षित, सबसे तेज कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग तक मुफ्त पहुंचता है।

• नॉमिनेशन की सुविधा मिलता है।

• खाता रखने का शुल्क: 550 रुपये + जीएसटी के साथ उपलब्ध है।

• करंट अकाउंट बंद करने का शुल्क खोलने के 14 दिनों तक- जीरो रहता है।

• 14 दिनों के बाद करंट अकाउंट बंद करने का शुल्क- 1000 रुपये के साथ GST मिलता है।

• कैश पिकअप: 2 लाख रुपये तक फ्री में उपलब्ध हैं।

एसबीआई में बिजनेस करने वाले करंट अकाउंट ओपन कर सकते हैं एवं जिसके पास वैलिड केवाईसी है, वही ओपन कर सकते है, तथा प्लेटिनम करंट अकाउंट के बारे में और जानकारी के लिए कृपया निकटतम एसबीआई शाखा से संपर्क करें या फिर SBI के अधिकारीक वेबसाइट sbi.co.in में विजिट कर सकते है।

Written by Newsghat Desk

आत्महत्या के लिए उकसाने के दोषी पति को अदालत ने सुनाई 7 वर्ष के कारावास की सजा

आत्महत्या के लिए उकसाने के दोषी पति को अदालत ने सुनाई 7 वर्ष के कारावास की सजा

अब आसान नहीं होगा Term Life Insurance लेना,

अब आसान नहीं होगा Term Life Insurance लेना,