Fair deal
Dr Naveen
in

अपने साथी के लिए कितने अहम हैं आप ? यूं जाने मन की बात

अपने साथी के लिए कितने अहम हैं आप ? यूं जाने मन की बात
Shubham Electronics
Diwali 01

अपने साथी के लिए कितने अहम हैं आप ? यूं जाने मन की बात

इन बातों पर गौर कर जान सकतें हैं कि अपने साथी के लिए कितने अहम हैं आप ?

आप पार्टनर की पहली प्राथमिकता हो या बस वह आपको इग्नोर कर रहे हैं ? क्या वे आपको प्राथमिकता देते है ? इन बातो को दर्शाते है ये कुछ जरूरी संकेत…

Shri Ram

ये हैं वो संकेत जो बताते हैं आप नहीं है साथी की पहली प्राथमिकता

एक रिश्ते में जब दो लोग एक-दूसरे से प्यार करते हैं, जायज है तो अपनी जिम्मेदारियों को भी समझते हैं। जिसको लेकर एक कहावत भी है कि प्यार करना आसान है लेकिन इसे निभाना उतना ही मुश्किल होता है।

कई बार हम रिश्ते तो बना लेते हैं लेकिन वो शुरुआती तो अच्छा होता है लेकिन धीरे धीरे बदलाव की स्तिथि पर आ जाता है और आपके पार्टनर का ध्यान आपसे हटना शुरू हो जाता है।

जब आपका पार्टनर आपको इग्नोर कर और कामों को ज्यादा महत्व देने तो समझ जाइए कि आप उसकी लाइफ में बहुत महत्व नहीं रखते हैं।

JPERC 2025
Diwali 02

इसे ऐसे भी समझा जा सकता है कि मान लीजिए साथी काम में बिजी होने का बहाना बनाकर आपको वक्त न दे रहा हो या आपकी किसी जरूरी चीजों में शामिल न हो रहा हो। इसका सीधा सा मतलब है कि वह आपसे ज्यादा बाकी दूसरी चीजों को ज्यादा महत्व देता है और आपको अपनी प्राथमिकता नहीं मानता है।

Diwali 03
Diwali 03

आपके साथ होकर भी इग्नोर करना…

जब आप पार्टनर के साथ कहीं जाते हैं और वे आपको इग्नोर करके अपने दोस्तों के साथ बिजी हो जाते हैं, तो इसका मतलब यह है कि आप उनके लिए कोई खास मायने नहीं रखते।वो अपने दोस्तों के सामने आपकी ज्यादा बात न करके चुप हो जाते है तो समझ जाइए की आप उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं है।

क्योंकि जो एक सच्चा साथी होगा वो आपकी किसी बात को नहीं नकारेगा कभी आपको अकेला महसूस नहीं होने देगा।

खास पलों का नहीं कोई ध्यान

ज्यादातर सभी खास तारीखें याद नही रखी जा सकती लेकिन फिर भी अपने पार्टनर के साथ बिताए कुछ खास पल तो आपके पार्टनर को याद होने चाहिए। जब आप वाकई में किसी से प्यार करते हैं तो उनके बारे में कुछ बातें जरूर जानते हैं और याद रखते हैं।जैसे किसी खास दिन पर आपके पार्टनर ने क्या पहना था ,कहा गए थे,किस दिन गए थे।

सिर्फ मैसेज में ही होती है बात

अगर आपका पार्टनर कुछ मैसेज करके अटेंशन खींचने का प्रयास करता है या अपना प्यार दिखाने के लिए कुछ घंटो में एक मैसेज ड्रॉप करके इसे जाहिर करता है की वह आपके लिए हर वक्त सोचते हैं नही बल्कि अटेंशन वहा है जब अपने बिजी शेड्यूल के बाद भी आपको फोन करते हैं आपसे वीडियो कॉल पर बात करते हैं।

ऐसा नहीं है कि हमेशा ही इस तरह की चीजें होनी चाहिए, मगर हर वक्त कोई बिजी नहीं हो सकता।

​पहले से न करे कोई प्लानिंग

जब भी आप बाहर जाने, किसी डेट या ट्रिप की प्लानिंग करते हैं, तो क्या आपके पार्टनर कमिट करते है क्या रिएक्ट करते है यदी वो टालमटोल करते है ऐसे में आपके पार्टनर को आपकी ओर कोई प्राथमिकता नहीं है बल्कि उनका कोई प्लान फेल होने के बाद वे आपको समय़ देने के बारे में सोचते हैं तो जाहिर है कि वो आपको प्राथमिकता देते हैं।

कभी-कभी अचानक से प्लान बनने में कोई दिक्कत नहीं है, मगर हमेशा ही ऐसा होने पर आपको ध्यान देने की आवश्यकता है।

यही कुछ ऐसे बातें हैं जिन पर ध्यान देकर आप जान सकते हैं कि आप अपने साथी के लिए कितने अहम हैं।

Written by Newsghat Desk

इन 5 तरीकों से ठीक करें अपना सिबिल स्कोर !

इन 5 तरीकों से ठीक करें अपना सिबिल स्कोर !

सावधान : ठंडे रहते हैं आपके पांव तो ये हो सकते हैं गंभीर बीमारी के संकेत

सावधान : ठंडे रहते हैं आपके पांव तो ये हो सकते हैं गंभीर बीमारी के संकेत