अब नहीं ट्रैक होगा व्हाट्सएप्प स्टेटस, जल्द बदलने वाला है फीचर..
नहीं काम आयेगी थर्ड पार्टी की टेक्निक…
जिसके हाथ में स्मार्ट फोन है वह व्हाट्सएप्प न चलाता हो यह हो ही नहीं सकता और व्हाट्सएप्प के जरिये जुड़े हुए व्यक्तियों का स्टेटस जानना और उनकी एक्टिविटी समझना बहुत आसान था।
परंतु अब शायद यह उतना आसान न रहे क्योंकि जल्द ही व्हाट्सएप्प अपनी नियमावली में परिवर्तन करने वाला है और कुछ ख़ास चीजें इसमें सम्मिलित करने वाला है।
नहीं काम आयेगी थर्ड पार्टी की टेक्निक…
आपको पता है कि प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐसे एप्स हैं जिनकी मदद से हम अपने कांटेक्ट के किसी व्यक्ति की एक्टिविटी को देख और समझ सकते थे तथा उसका लास्ट सीन भी देख सकते थे परंतु व्हाट्सएप्प की नई अपडेट में अब थर्ड पार्टी की टेक्निक काम नही करेगी और अब स्टेटस या लास्ट सीन इतना आसानी से नहीं देखा जा सकेगा।
जरूरी होगी चैट हिस्ट्री…
अगर कोई व्यक्ति आपके सम्पर्क पर है और आप चाहते हैं कि बिना उससे किसी तरह की चैट किये आप उसका स्टेटस और लास्ट सीन देख लें तो यह भी सम्भव नहीं है अब सम्पर्क के व्यक्ति का स्टेटस व लास्ट सीन देखने के लिये पहले उससे कुछ चैट जरूरी होगी।
तो इस प्रकार व्हाट्सएप्प अब अपनी पॉलिसी में काफी परिवर्तन करने वाला है और अब यह पहले से अधिक सुरक्षित प्लेटफार्म होने जा रहा है।