अब पता चली पीएम नरेंद्र मोदी की संपत्ति ? इतनी है पीएम की संपति
पढ़ें, कहां किया मोदी ने निवेश
भारत मे शायद ऐसा कोई व्यक्ति शायद ही हो जो भारत के सबसे ज्यादा चर्चित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति के बारे में जानना चाहता हो, और वह भी उस समय जब नरेंद्र मोदी सत्ता में रहते हुए लगातार माफियाओं पर, भ्रष्टाचारियों पर नकेल लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
अभी सोशल मीडिया पर आ रही खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुल संपत्ति का खुलासा हो चुका है।
3.07 करोड़ है मोदी की सम्पत्ति
राजनीति के मर्मज्ञ अचूक निशानेबाज नरेंद्र मोदी का जितना बेहतर राजनीतिक मैनेजमेंट है उतना ही बेहतर उनका मनी मैनेजमेंट है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री की आय में बीते 1 साल में 22 लाख रूपये का इजाफा हुआ है बता दें कि पिछले साल नरेंद्र मोदी की संपत्ति 2.85 करोड़ थी जो इस साल बढ़कर 3.07 करोड़ हो गई है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रधानमंत्री की आय में यह बढ़ोतरी उनकी शानदार मनी पाल्सी की वजह से आई है।
कहां किया मोदी ने निवेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने डिक्लेरेशन में बताया कि उनका निवेश और दशमलव लाख के आसपास राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र में रहा जबकि 1.5 लाख की राशि का निवेश जीवन बीमा योजना में है इसके अतिरिक्त L&T इंफ्रास्ट्रक्चर ब्रांड के रूप में भी नरेंद्र मोदी ने निवेश किया हुआ है जिसे उन्होंने 2012 में ₹20,000 में खरीदा था।
एसबीआई भी है मोदी की बढ़ती संपत्ति की वजह
प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेंद्र मोदी की राशि बढ़ने का एक कारण एसबीआई में उनका फिक्स डिपाजिट भी है बताया जा रहा है कि यह राशि 31 मार्च 2021 को 1.86 करोड़ थी जो पिछले वर्ष यह 1.6 करोड़ थी।
2014 से नहीं खरीदी कोई संपत्ति
आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रधानमंत्री ने 2014 से कोई संपत्ति नहीं खरीदी है, 2002 में उन्होंने एक संयुक्त आवासीय परिसर खरीदा था जिसकी कीमत 1.1 करोड़ रुपए थी। प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी ने कोई नई संपत्ति नहीं खरीदी है।