in

अलर्ट ! समय पर क्रेडिट कार्ड की EMI भरते हैं तो भी खराब हो जाता है Credit Score, नहीं मिलता आसानी से लोन, जानें पूरी डिटेल्स

अलर्ट ! समय पर क्रेडिट कार्ड की EMI भरते हैं तो भी खराब हो जाता है Credit Score, नहीं मिलता आसानी से लोन, जानें पूरी डिटेल्स

अलर्ट ! समय पर क्रेडिट कार्ड की EMI भरते हैं तो भी खराब हो जाता है Credit Score, नहीं मिलता आसानी से लोन, जानें पूरी डिटेल्स

वर्तमान समय में क्रेडिट स्कोर सभी के लिए महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि इसी के आधार पर तय किया जाता है कि आपको लोन मिलेगा या नहीं अथवा मिलेगा तो कितनी ब्याज दर पर मिलेगा। यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो बैंक आपको लोन देने में आनाकानी करेगा और अगर दे भी दिया तो ज्यादा ब्याज दर वसूल करेगा।

क्रेडिट स्कोर कम होने की कई कारण हो सकते हैं पैसा बाजार (Paisa Bazaar) की जानकारी के मुताबिक बहुत सी बार देखा गया है कि लोन की किस्त और क्रेडिट कार्ड की EMI समय पर भुगतान करने के बावजूद भी क्रेडिट स्कोर घट जाता है। इसका एक कारण यह है कि क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो (Credit Utilization Ratio) का अधिकतम 30% से अधिक का होना है।

नकारात्मक संबंध होना

Bhushan Jewellers Dec 24

आपको बता दे कि क्रेडिट कार्ड स्कोर और क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो में नकारात्मक संबंध पाया जाता है। मतलब जैसे जैसे आपका क्रेडिट कार्ड स्कोर बढ़ेगा वैसे वैसे क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो घटता जाएगा। इसकी खासियत यह होती है कि क्रेडिट स्कोर में इसकी हिस्सेदारी 30% होती है। इसलिए यदि आप सस्ता और अधिक लोन चाहते हैं तो आपका क्रेडिट कार्ड स्कोर अच्छा होना चाहिए।

कैसे तय होता है क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो ?

क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो आपकी क्रेडिट कार्ड की कुल लिमिट और खर्च का अनुपात होता है। अच्छे क्रेडिट स्कोर के लिए इसका रेश्यो 30 प्रतिशत होना चाहिए।

यदि आपके क्रेडिट कार्ड की कुल लिमिट 1 लाख रुपए है तो और आपके द्वारा हर महीने ₹25000 खर्च कर दिए जाते हैं तो ऐसी स्थिति में आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो 25 प्रतिशत होगा।

बढ़ाएं क्रेडिट लिमिट या लें दूसरा क्रार्ड…

पैसा बाजार के अनुसार, आपकी क्रेडिट कार्ड मे क्रेडिट स्कोर में क्रेडिट यूटिलाइजेशन की भूमिका महत्वपूर्ण होने के कारण इस अनुपात को 30 प्रतिशत से कम रखने का प्रयास करें। यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड से ज्यादा खर्च करते हैं तो अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाएं या आप दूसरे क्रेडिट कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस तरह यदि आप ज्यादा भी खर्च करेंगे तो आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन अनुपात बना रहेगा।

इन कारणो से भी खराब होता है क्रेडिट स्कोर

यदि आप थोड़े-थोड़े समय में बार-बार लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो इस कारण भी आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है। यदि आप किसी को अपनी गारंटी पर लोन दिलवाते हैं और वह समय पर नहीं चुकाता है तो इसका प्रभाव भी आपके क्रेडिट स्कोर पर देखने को मिलेगा। 1-2 बार महीने में अधिक खर्च हो जाने पर बार-बार अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट ना बढ़ाएं जिससे अच्छा है कि आप अपने खर्चों को नियंत्रित करें।

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

Micro Loan : क्रेडिट स्कोर कम है तो घबराएं नहीं, मिल सकता है माइक्रोलोन का लाभ, जानें कैसे

Micro Loan : क्रेडिट स्कोर कम है तो घबराएं नहीं, मिल सकता है माइक्रोलोन का लाभ, जानें कैसे

Telegram Earning : अब घर बैठे Telegram पर कर सकते हैं अच्छी कमाई, यहां जानें कैसे करें कमाई

Telegram Earning : अब घर बैठे Telegram पर कर सकते हैं अच्छी कमाई, यहां जानें कैसे करें कमाई