अवैध रूप से मलबा डंप करने पर वन विभाग की बड़ी कारवाई, लोडर सीज, 85 हजार जुर्माना
पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाइवे 707 पर कच्ची ढाँग के समीप अवैध रूप से मलबा डंप करने पर वन विभाग ने बड़ी कारवाई को अंजाम दिया है।
विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कच्ची ढांग के समीप गैरकानूनी तरीके से मलबा डंप करने पर वन विभाग की कारवाई करते हुए एक लोडर सीज कर 85 हजार रुपए जुर्माना किया है।
विभाग को सूचना मिली थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर सिरमौरी ताल के समीप कच्ची ढांग क्षेत्र में राजमार्ग निर्माण कार्य का मलबा अवैध रूप से डंप किया जा रहा है। सूचना मिलते ही वन विभाग द्वारा निर्माण कंपनी के विरुद्ध कारवाई अमल में लाई गई।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।
विभागीय गश्त के दौरान कंपनी के लोडर को मलबा ढहाते हुए पकड़ा गया। लोडर को मौके पर जब्त किया गया।
कंपनी प्रबंधन को निर्दिष्ट स्थानों पर ही मलबे की डंपिंग करने हेतु चेताया गया। विभागीय टीम में वन खंड अधिकारी इंद्र सिंह, वनरक्षक विजय, वनकर्मी तपेंद्र मौजूद रहे। डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने कारवाई की पुष्टि की है।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।