in

आंखों के सामने ही राख में बदल गया आशियाना…

आंखों के सामने ही राख में बदल गया आशियाना…

आंखों के सामने ही राख में बदल गया आशियाना…

हिमाचल प्रदेश में आगजनी, दो परिवार हुए बेघर

जिला शिमला के उपमंडल करसोग की पंचायत शलाग के तहत गांव तरनाल में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार रविवार को रात 11 बजे के करीब मकान ने आग की लपटें उठने लगीं। आग इतनी भयानक थी की देखते ही देखते मकान पूरी तरह से राख में बदल गया।

Bhushan Jewellers Nov

पंचायत प्रधान सुनीता ने बताया कि साथ लगते गांव कुण्ड में देवता पधारें थे, जहां गांव के लोग देवता के दर्शन करने गए थे।

इसी बीच जब देवता के दर्शनों के बाद लोग घर वापिस लौट रहे थे तो रास्ते में तरनाल गांव में गोपाल सिंह पुत्र खूब चन्द के घर से आग की भयंकर लपटें उठ रही थीं।

आगजनी के समय घर पर गोपाल सिंह का बेटा ही मौजूद था, जिसकी उम्र करीब 20 साल है। गोपाल की पत्नी अलग अपने बच्चों के साथ अकेले ही रहती है। मकान में करीब 12 से 15 कमरें थे।

जो दो परिवारों का सांझा मकान बताया जा रहा है। स्थानीय लोग देर रात तक आग बुझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन भीषण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। ऐसे में मकान में आग लगने से गरीब परिवार की जिंदगी भर की कमाई राख हो गई।

बता दें कि इस नई बनाई गई पंचायत में अभी तक सड़क सुविधा नहीं है। अभी तक यह पंचायत सड़क से 2 से 3 किलोमीटर दूर है।

अगर गांव के लिए सड़क होती तो शायद अग्निशमन की मदद से आग पर काबू पाया जा सकता था। नुकसान के अनुमान की जानकारी राजस्व विभाग के अधिकारियों के मौके पर जाकर आंकलन करने के बाद ही मिल पाएगी।

Written by newsghat

हादसा : सेना के जवानों के साथ यह क्या हो गया, 3 सैनिक घायल…

हादसा : सेना के जवानों के साथ यह क्या हो गया, 3 सैनिक घायल…

शीतकालीन सत्र में हंगामा, कॉजिस्ट फॉर पुलिस मुद्दे पर बोला हल्ला..

शीतकालीन सत्र में हंगामा, कॉजिस्ट फॉर पुलिस मुद्दे पर बोला हल्ला..