आउटसोर्स कर्मचारियों को दिवाली से पहले दिया जाए वेतन : अंकुर शर्मा
आउटसोर्स कर्मियों की हो रही अनदेखी, नहीं हुई मांगे पूरी तो करेंगे विरोध
विद्युत बोर्ड आउटसोर्स कर्मचारी के जिला इकाई अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने कहा कि विद्युत बोर्ड के सभी आउटसोर्स कर्मचारियों ने विद्युत बोर्ड के प्रबंधक और आउटसोर्स कर्मचारियों के ठेकेदारों से गुहार लगाई कि सभी आउटसोर्स कर्मचारियों बिलिंग स्टॉफ, मेंटेनेंस स्टॉफ, ऑफिस क्लेरिकल स्टाफ, सबस्टेशन स्टॉफ, सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को दिवाली से पहले वेतन मिलना चाहिए।
अगर आउटसोर्स कर्मचारियों को दिवाली से पहले वेतन नहीं मिलता तो सभी आउटसोर्स कर्मचारी इसका कड़ा विरोध करेंगे। सभी आउटसोर्स कर्मचारी प्रदेश सरकार और ठेकेदारों से अनुरोध करते है कि दीपावली जैसे बड़े त्यौहारों पर हमें समय पर वेतन दिया जाए आउटसोर्स कर्मचारियों को वैसे तो 15 से 25 तारीख तक वेतन दिया जाता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार आउटसोर्स कर्मचारी को अनदेखा कर रही है। जिला इकाई अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने कहा है कि हर महीने सभी आउटसोर्स कर्मचारियो को 7 तारीख से पहले वेतन मिलना चाहिए जो कि एक कंपनी का रूल है।
यदि कर्मचारियों को हर महीने 7 तारीख से पहले और इस महीने दिवाली से पहले वेतन नहीं मिलता तो आउटसोर्स कर्मचारियों इसका कड़ा विरोध करेंगे।