Asha Hospital
in

आम आदमी पार्टी ने शिलाई में निकली पदयात्रा, आप की नीतियों के प्रति किया जागरूक

आम आदमी पार्टी ने शिलाई में निकली पदयात्रा, आप की नीतियों के प्रति किया जागरूक

आम आदमी पार्टी ने शिलाई में निकली पदयात्रा, आप की नीतियों के प्रति किया जागरूक

दो दर्जन युवाओं ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता…

शिलाई विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के मण्डल अध्यक्ष कपिल शर्मा व अतर सिंह कपूर के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने बदलाव मार्च के तहत पीडब्लूडी रेस्ट हाउस से मुख्य बाजार से होते हुवे ब्लॉक ऑफिस सड़क दल पदयात्रा निकाली।

इस बारे मे जानकारी देते हुए युवा नेता अतर कपूर ने बताया कि इस यात्रा का मकसद आम जनता को आम आदमी पार्टी कि नीतियों से अवगत कराना था। अतर सिंह कपूर ने कहा कि शिलाई विधान सभा क्षेत्र आज भी मुलभुत सुविधावों से वंचित है। स्वास्थ्य सुविधाओ कि बात करे तो शिलाई के अस्पतालों में डॉक्टर नहीं, शिलाई की आबादी 90,000 है। परन्तु यहां पर 20 डॉक्टर भी नहीं है।

Shri Ram

शिक्षा की दयनीय स्थिति है स्कूलों में शिक्षक नहीं, बच्चो को बैठने के लिये पर्याप्त कमरों की व्यवस्था नहीं है, पीने के पानी, कृषि क़े लिये सिचाई सुविधाओ, पक्की सड़कों से आम जनता महरूम है, यहां क़े नौजवान बेरोजगारी से जूझ रहे है।

यही कारण है जिस वजह से आज हर कोई आम आदमी पार्टी व दिल्ली क़े मुख्यमंत्री अरविन्द केजीरवाल क़े दिल्ली में किये विकास व दिल्ली मॉडल को पसंद कर रहे है और आमजन मानस का दिन प्रतिदिन आम आदमी पार्टी कि तरफ रुझान बढ़ रहा है।

Doon valley school

आज करीबन दो दर्जन से अधिक नौजवानों ने आम आदमी पार्टी कि सदस्यता ग्रहण की। जिनमे भगत राम शर्मा, अरविन्द नेगी,दिनेश कुमार, विवेक ठाकुर,अंकु, सुरजन, आर्यन, हिमांशु, रमशीद, दिनेश, पंकज, दिवेश, पवन छींटा, रिंकू शर्मा, अमित, अर्जुन ठाकुर, खजान ठाकुर, अंकित, निशांत, मनोज, रोहन, रोहित आदि ने आम आदमी पार्टी को जॉइन किया।

Written by Newsghat Desk

निजी बस में सवार युवक के पास चरस की खेप बरामद, आरोपी हिरासत में….

निजी बस में सवार युवक के पास चरस की खेप बरामद, आरोपी हिरासत में….

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में डीसी सिरमौर ने दी ये अहम जानकारी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में डीसी सिरमौर ने दी ये अहम जानकारी