in

इंसानियत छोड़ बने हैवान, जला डाली गरीब की…

इंसानियत छोड़ बने हैवान, जला डाली गरीब की…

इंसानियत छोड़ बने हैवान, जला डाली गरीब की…

पुलिस ने दर्ज किया मामला, पीड़ित को 2 लाख का नुकसान

अज्ञात शरारती तत्वों ने झोंपड़ी व पराली को आग लगा दी गई। इस घटना से गांव घंडरां के एक विशेष समुदाय को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। मामला उपमंडल इंदौरा के तहत सामने आया है।

आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों को दी। पंचायत प्रतिनिधियों ने पुलिस व प्रशासन को इस बारे में सूचित किया। प्रशासन द्वारा सेना के 9 क्षेत्र आयुद्ध भंडार कंदरोड़ी में सूचित किया गया।

इस पर सेना द्वारा टीम को अग्निशमन गाड़ी सहित मौके पर भेजा गया। रात लगभग 1 बजे तक आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए, लेकिन आग की लपटें इतना भयंकर रूप ले चुकी थी कि इन पर काबू नहीं पाया जा सका । पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।
बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Bhushan Jewellers Dec 24

जानकारी के अनुसार गामा पुत्र जमाल की झोंपड़ी व पराली शरारती तत्वों द्वारा लगाई गई आग की भेंट चढ़ गई। इस अग्निकांड में उसे लगभग 2 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। बता दें कि 2 दिनों में क्षेत्र में समुदाय विशेष की झोंपड़ियों व पराली में आग की यह दूसरी घटना है।

एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम ने बताया कि पटवारी को नुक्सान का आकलन कर रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए गए हैं। पीड़ित परिवार की नियमानुसार हर संभव सहायता की जाएगी।

Written by Newsghat Desk

यह है दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला..

यह है दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला..

दर्दनाक : खाई में गिरी गाड़ी, 2 लोगों की मौके पर मौत

दर्दनाक : खाई में गिरी गाड़ी, 2 लोगों की मौके पर मौत