इस शेयर से 10,000 रुपए के हो गए 14 लाख, अब 1 के बदले मिलेंगे 10 शेयर, जानिये कौन सा है यह शेयर ?
यदि बात करे डुकॉन इंफ्राटेक्नोलॉजीज (Ducon Infratechnologies) की तो इस कंपनी के शेयर्स ने पिछले 1 साल में 280 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है| वही बात करे पिछले 6 महीने की तो इस अवधि में इन शेयर्स ने 114 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है|
हाल ही में अब डुकॉन इंफ्राटेक्नोलॉजीज (Ducon Infratechnologies) के बोर्ड ने अब बोनस शेयर इश्यू करने की घोषणा की है| इस घोषणा में यह बताया गया है कि डुकॉन इंफ्राटेक्नोलॉजीज के 1 शेयर रखने वाले शेयरधारकों को कंपनी के 10 शेयर दिए जाएंगे| कंपनी के शेयर की कीमत 4.91 फीसदी की तेजी के साथ 25.65 रुपए तक पहुंच गई है|
10,000 रुपये बन गए 14 लाख रुपये से ज्यादा
11 जुलाई 2013 में डुकॉन इंफ्राटेक्नोलॉजीज के शेयर की कीमत बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 18 पैसे पर थे। जिनकी कीमत अब बढ़कर 28 फरवरी 2022 को बीएसई में 25.65 रुपये पर पहुंच चुकी है|
यदि किसी व्यक्ति ने 11 जुलाई 2013 को कंपनी की शेयर्स में ₹10000 लगाए होते तो आज की तारीख में 10,000 रुपए के 14.25 लाख रुपये के करीब हो जाते| कंपनी के शेयर ने बीते 9 सालों में निवेशकों को करीब 14,250 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है।
कंपनियां बोनस शेयर क्यों इश्यू करती है?
डुकॉन इंफ्राटेक्नोलॉजीज कंपनी के द्वारा 1:10 के रेशियो में बोनस इश्यू की घोषणा की है| सामान्यतः कोई भी कंपनी स्टॉक की लिक्विडिटी मे बढ़ोतरी के साथ निवेशकों के लिए प्राइस स्टॉक को अफॉर्डेबल बनाने के लिए बोनस शेयर इश्यू करती है।
किसी भी कंपनी की ओर से मौजूदा शेयरहोल्डर्स को जारी किए जाने वाले बोनस शेयर्स फुली पेड एडिशनल शेयर होते हैं।
यदि कंपनी के शेयर की अधिकतम कीमत और न्यूनतम कीमत की बात करें तो 52 हफ्ते का हाई 31.80 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का लो-लेवल 5.42 रुपये है। कंपनी की मार्केट कैपिटल लगभग 525 करोड़ रुपये है।
दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|
हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|