Fair deal
Dr Naveen
in

इस Cryptocurrency से लोग हो गए करोड़पति, 1000 के बन गए 3000 करोड़

इस Cryptocurrency से लोग हो गए करोड़पति, 1000 के बन गए 3000 करोड़
Shubham Electronics
Diwali 01

इस Cryptocurrency से लोग हो गए करोड़पति, 1000 के बन गए 3000 करोड़

महज एक सप्ताह में 1000 रुपये से बने 3000 करोड़ रुपये

क्रिप्टोकरेंसी से बहुत से लोगों की जिंदगी बदली है, तो वही बहुत सारे लोगों को नुकसान भी झेलना पड़ा है। वर्तमान में पूरी दुनिया में बहुत सारी क्रिप्टोकरेंसी करेंसी प्रचलित है। जिनमें बिटकॉइन (Bitcoin) और इथेरम (Etherum) जैसी क्रिप्टोकरेंसी प्रमुख है।

तो वही दूसरी ओर मीमकॉइन और अल्टकॉइन भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन सभी के बीच से निकलकर आती है एक क्रिप्टोकरेंसी जिसका नाम है एकता। जो लोगों को काफी तगड़ा रिटर्न दे रही है। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस क्रिप्टोकरेंसी ने मात्र 7 दिनों में ही 2.9 अरब फीसदी की तेजी दिखाई है।

7 दिनों में इतनी बढ़ी कीमत एकता क्रिप्टोकरेंसी की…

कॉइनमार्केटकैप (Coimmarketcap) के अनुसार इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत 7 दिन पहले 0.00000001396 डॉलर थी। जो अब बढ़कर 0.4077 डॉलर पर आ गई है। इसमें सिर्फ एक सप्ताह के भीतर ही 2,893,266,376 प्रतिशत का उछाल आया है। अगर आपने 7 दिन पहले इस क्रिप्टोकरेंसी में 1000 रुपए निवेश किए होते तो वह बढ़कर वर्तमान में 2,989.32 करोड़ रुपये हो गए होते।

वर्तमान में ऑल टाइम हाई से इतना है नीचे…

एकता (Ekta)की वेबसाइट के मुताबिक यह करेंसी फिजिकल एसेट्स (Physical Asstes) और कम्यूनिटीज (Communities) को ऑन-चेन बनाने पर ब्लॉकचेन (Blockchain) बनाने पर काम कर रही है। एकता टोकन की जल्द ही पब्लिक लिस्टिंग हो सकती है।

JPERC 2025
Diwali 02

सीड फंडिंग और प्राइवेट सेल के जरिए इस टोकन ने अभी तक 50 लाख डॉलर से ज्यादा की राशि जुटाने में सफलता हासिल की है।

Diwali 03
Diwali 03

पिछले 7 दिनों में इस टोकन ने हैरान करने वाला रिटर्न दिया है लेकिन फिर भी यह टोकन अपने ऑल-टाइम हाई (Ekta All Time High) से काफी नीचे है। एकता टोकन को अपने ऑल-टाइम हाई पर जाने के लिए अभी इसे 96 % की ओर वृद्धि दिखानी होगी।

Ekta मार्केट कैप….

एकता टोकन का क्रिप्टोकरेंसी में हिस्सा काफी कम है। वर्तमान में इसका मार्केट केैप (Ekta Coin MCap) 50 लाख डॉलर से भी नीचे है और इसकी टोकन की सप्लाई 12,097,924 है। प्रोजेक्ट डिटेल्स के मुताबिक को एकता टोकन के ज्यादा से ज्यादा 420,000,000 टोकन ही सप्लाई किए जा सकते हैं।

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by newsghat

एनएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ ने 2 फरवरी को सांकेतिक हड़ताल की दी चेतावनी

एनएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ ने 2 फरवरी को सांकेतिक हड़ताल की दी चेतावनी

आसान शब्दों में जाने लाइफ इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस में अंतर, इन प्वाइंट्स से समझें फर्क

आसान शब्दों में जाने लाइफ इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस में अंतर, इन प्वाइंट्स से समझें फर्क