एक ही दिन में 2 हत्याओं से दहला हिमाचल, क्षेत्र में फैली सनसनी
मंडी में कहासुनी के बाद पिटाई में युवक की मौत, तो सोलन में टैक्सी चालक की तेजधार हथियार से हत्या
महज एक ही दिन में हिमाचल प्रदेश में 2 हत्याओं से सनसनी फैल गई है। मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में जहां दोस्त की शादी में शामिल होने गए 3 युवकों की स्थानीय लोगों से बहसबाजी के बाद बेरहमी से की गई पिटाई में एक युवक की मौत हो गई, तो वहीं सोलन जिला में भी एक टैक्सी चालक को तेजधार हथियार से मौत के घाट उतार दिया गया। संबंधित क्षेत्रों की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्या के दोनों ही मामलों में जांच चल रही है।
Amazon Diwali Sale : ये शानदार गैजेट्स मिल रहे 1000 से कम कीमत पर
बेस्ट स्मार्ट वॉच पर शानदार ऑफर, क्यों है खास ये स्मार्टवॉच और क्या है ऑफर
शादी समारोह में हुई कहासुनी के बाद युवक को उतारा मौत के घाट
हत्या का पहला मामला जिला मंडी के जोगिंद्रनगर से जुड़ा है। यहां के तरयाबंली बेहरमी से पिटाई के बाद एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीन युवक दिनेश, राकेश व सुनील अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए यहां आए हुए थे। इसी बीच उनकी कुछ स्थानीय लोगों के साथ कहासुनी हो गई। हालांकि मामला तभी शांत करवाने का प्रयास हो गया था। मगर स्थानीय लोगों ने बदला लेने के इरादे से सड़क की नाकेबंदी करते हुए शादी में आई गाड़ियों को रोककर उनकी चैकिंग शुरू कर दी।
Amazon Great Indian Festival Sale का लाभ उठाएं, इन स्मार्टफोन पर भारी छूट
अगर आपके फोन में हैं ये 14 Apps तो खतरे में है व्यक्तिगत जानकारी
बस फिर क्या था, जैसे ही इन तीन युवकों की गाड़ी वहां पहुंची तो स्थानीय लोगों ने तीनों को गाड़ी से निकालकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि डंडे के प्रहार से सुनील व राकेश मौके पर ही बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें पिछले कल होश आया, तो फिर सारे घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद परिजन पुलिस थाने में गए और मामला दर्ज करवाकर दिनेश की तलाश शुरू की।
तलाशी के दौरान बीती रात को दिनेश का शव घटनास्थल से काफी दूर खड्ड में पत्थरों के बीच पड़ा मिला। मंडी जिला की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
सोलन में टैक्सी चालक की तेजधार हथियार से वार करके हत्या
देवभूमि हिमाचल प्रदेश में हत्या का दूसरा मामला सोलन जिला में सामने आया है। यहां एक टैक्सी चालक के सिर पर किसी तेज धार हथियार से वार करके उसे मौत के घाट उतारा दिया गया।
जिला सोलन के ध्यारीघाट क्षेत्र में बाबा बालक नाथ मंदिर के नीचे एक एचआर नंबर की टैक्सी में टैक्सी चालक का शव खून से लथपथ मिला है। घटना देर रात की बताई जा रही है। जब सुबह ग्रामीण अपने गंतव्य तक जाने के लिए एनएच पर पहुंचे तो उन्होंने टैक्सी के दरवाजे पर खून के छींटे देखें, वहीं उसमें एक चालक भी मौजूद था, जिसके सिर पर चोट लगी है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।
टीवी पर भी मिल रही धमाकेदार ऑफर, बिना ब्याज के किस्तों पर खरीदें अपना पसंदीदा TV
Amazon Great Indian Festival Sale का लाभ उठाएं, इन स्मार्टफोन पर भारी छूट
बड़ा झटका : क्या आप PhonePe यूज करते है ? तो ये न्यूज़ आपके लिए है…
डीएसपी हेडक्वार्टर संतोष शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना कंडाघाट के अंतर्गत ध्यारीघाट में एनएच पर एक हरियाणा नंबर की गाड़ी में एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला है और उसके सिर पर तेजधार हथियार से वार करके क़ई बार मारा गया है, जिसके कारण ये घटना सामने आई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि टैक्सी हरियाणा से हिमाचल कैसे पहुंची और कौन लोग इस टैक्सी को लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस एनएच पर वाकनाघाट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है।