एनसीबी के छापे से मुंबई में क्रूज शिप में चल रही ड्रग्स पार्टी का किया भंडाफोड़
अडानी के अधिकृत पोर्ट से विगत दिनों 3000 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया जिसमें कई लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।
उसी क्रम में यह घटना मुंबई से निकल कर आ रही है जहां यात्री क्रुप शिप में चल रही रेव पार्टी की एनसीपी को सूचना मिलने पर छापा मार दिया।
जिसमें कई हाईप्रोफाइल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है बता दें कि शिप में भारी मात्रा में ड्रग्स व हेरोइन आदि मादक पदार्थ मिला है।
एनसीबी को गुप्त सूत्रों से मिली थी खबर
आइए हम आपको बता दें कि आखिर हुआ क्या था? सूत्रों के मुताबिक क्रूज़ समुंदर के अंदर 2 दिन घूमने की योजना थी जो मुंबई से गोवा तक 2 दिन का ट्रिप था।
इतना ही नहीं इसमें तकरीबन हर एक व्यक्ति से म्यूजिशियम परफॉर्मेंस के नाम पर 2 लाख रुपये वसूला गया था, जिसमें तकरीबन 1500 लोग आमंत्रित किए गए थे।
सूचना के मुताबिक इसे दिल्ली की एक इवेंट कंपनी इसे आयोजित करने जा रही थी, इस पार्टी में शामिल होने के लिए ज्यादातर बाहरी राज्य के लोगों को बुलाया गया था।
रेव पार्टी में बताया जा रहा था म्यूजिक इवेंट
भारी मात्रा में NCB ने ड्रग्स बरामद किया
आपको जानकर हैरानी होगी कि रेव पार्टी को म्यूजिक इवेंट के नाम से किया जाना था, एनसीपी ने क्रूज़ से ड्रग्स, हेरोइन, एमडी व कोकीन को भारी संख्या में बरामद किया।
इसके अलावा पार्टी में सम्मिलित लोगों को गिरफ्तार करने के बाद अब एनसीबी ड्रग्स सप्लायर को ढूंढ रही है।
मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि हमने कुछ हाईप्रोफाइल लोगों को गिरफ्तार किया जिससे ड्रग्स की बरामदगी हुई है, आगे और भी गिरफ्तारी हो सकती।