in

एसडीएम ने हैलीपैड, माइनिंग वाहनों हेतू बाईपास रोड व यमुना तट पर बन रहे पार्क का किया निरीक्षण

एसडीएम ने हैलीपैड, माइनिंग वाहनों हेतू बाईपास रोड व यमुना तट पर बन रहे पार्क का किया निरीक्षण

एसडीएम ने हैलीपैड, माइनिंग वाहनों हेतू बाईपास रोड व यमुना तट पर बन रहे पार्क का किया निरीक्षण..

उपमंडल अधिकारी  विवेक महाजन की अगुवाई में गत दिवस कुंजा मंत्रालियों में बन रहे हैलीपैड, माइनिंग वाहनों के लिए बाई पास रोड तथा यमुना तट पर मोक्ष धाम के नज़दीक बन रहे पार्क का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उनके साथ डीएफओ वन विभाग कुनाल अंग्रिश, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा राहुल चौधरी मौजूद रहे।

उपमंडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यमुना तट पर शमशान के पास बन रहे पार्क का निरीक्षण किया गया । इस पार्क का निर्माण कार्य डीएफओ वन विभाग कुनाल अंग्रिश की देख रेख में चल रहा है।जोकि जल्द बन कर तैयार हो जाएगा तथा जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

Bhushan Jewellers Dec 24

इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि कुंजा मंत्रालियों में बन रहे अस्थाई हैलीपैड के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य संबंधी दिशा निर्देश दिये गये।

उन्होंने बताया कि लगभग दो सप्ताह में यह हैलीपैड बन कर तैयार हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके उपरांत उनके द्वारा माइनिंग वाहनों के लिए बाईपास रोड का निरीक्षण भी किया गया।

इस बाईपास रोड निर्माण से इन वाहनों को शहर के बाहर-बाहर से निकाला जा सकेगा तथा क्षेत्र के लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ| हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

त्रिलोकपुर में 2 से 16 अप्रैल तक चलेगा मां बाला सुंदरी चैत्र नवरात्र मेला : आरके गौतम

त्रिलोकपुर में 2 से 16 अप्रैल तक चलेगा मां बाला सुंदरी चैत्र नवरात्र मेला : आरके गौतम

पांवटा साहिब में 11 मार्च को इन 3 स्थानों पर लगाया जाएगा बूस्टर डोज

पांवटा साहिब में 11 मार्च को इन 3 स्थानों पर लगाया जाएगा बूस्टर डोज