in

किस बैंक में मिलेगा सबसे सस्ता कार लोन ? 10 लाख रुपये के कर्ज पर इतनी देनी होगी EMI

किस बैंक में मिलेगा सबसे सस्ता कार लोन ? 10 लाख रुपये के कर्ज पर इतनी देनी होगी EMI
किस बैंक में मिलेगा सबसे सस्ता कार लोन ? 10 लाख रुपये के कर्ज पर इतनी देनी होगी EMI

किस बैंक में मिलेगा सबसे सस्ता कार लोन ? 10 लाख रुपये के कर्ज पर इतनी देनी होगी EMI

 

यदि आप भी भविष्य में कार लेने की सोच रहे हैं लेकिन अभी आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप कार लोन की मदद से कारण खरीद सकते हैं। पिछले करीब 2 सालों से रिटेल लोन की केटेगरी की ब्याज दरें काफी कम रही है जिसमें कार लोन भी शामिल है।

Bhushan Jewellers Dec 24

देश में मार्च 2020 से ही ब्याज की दर काफी कम ही रही है। कोरोना महामारी से कारण भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में वृद्धि नहीं की है, परिणामस्वरुप ब्याज की दर में भी बढ़ोतरी नहीं हुई।

लेकिन इसी बीच हाल ही में, भारतीय स्टेट बैंक और HDFC बैंक ने कुछ समय के लिए अपनी FD पर ब्याज दरों में इजाफा किया है। लेकिन ब्याज की दर को लेकर स्थिति तभी स्पष्ट हो पाएगी जब रिजर्व बैंक फरवरी महीने में देश की मौद्रिक नीति की समीक्षा करेगा।

आइए जाने कि आपको किस बैंक में सबसे सस्ता कार लोन दिया जा रहा हैं ?
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

इस बैंक द्वारा आप 10 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं जो 6.65 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ उपलब्ध है। इसमें कार लोन के लिए आपकी EMI 14992 रुपए बनेगी।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र एवं पंजाब एंड सिंध बैंक

बैंक ऑफ महाराष्ट्र और पंजाब और सिंध बैंक दोनों ही सरकारी क्षेत्र के बैंक है। इसमें यदि आप लोन लेते है तो ब्याज दर से 6.8 प्रतिशत रहेगी। वही कार लोन के लिए आपकी EMI 14995 रुपए की बनेगी।

बैंक ऑफ इंडिया

इस बैंक में आपको 10 लाख रुपए तक का कार लोन मिल जाएगा जो 7 वर्ष की अवधि के लिए आता है। साथ ही, वर्तमान समय में इसकी ब्याज दर 6.85 प्रतिशत है।

इंडियन बैंक

इंडियन बैंक द्वारा आप 10 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं जिसकी अवधि 7 साल तक दी जाती है। जो 6.9 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ उपलब्ध है। इसमें कार लोन के लिए आपकी EMI 15,044 रुपए बनेगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा

इंडियन बैंक द्वारा आप 10 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं जिसकी अवधि 7 साल तक दी जाती है। जो 7 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ उपलब्ध है।

आपको बता दे कि कार लोन का सस्ता या महंगा होना आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करेगा। यदि आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर है। तो आपको आसानी से और काफी सस्ते में कार लोन मिल सकता है। वही यदि आपका क्रेडिट स्कोर खराब है तो आपको महंगा लोन मिलेगा और हो सकता है कि लोन ही ना मिले। इसलिए आप जब भी बैंक में लोन के लिए अप्लाई करें उससे पहले अपना क्रेडिट स्कोर जरूर चेक कर ले।

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by newsghat

Amazon Pay Later : अभी करें शॉपिंग बाद में करें पेमेंट, अब पैसे की तंगी नही करेगी परेशान

Amazon Pay Later : अभी करें शॉपिंग बाद में करें पेमेंट, अब पैसे की तंगी नही करेगी परेशान

पुलिस ने दबोचे टायर चोर, चोरी के टायर भी बरामद, चंद घंटों में मिली कामयाबी

पुलिस ने दबोचे टायर चोर, चोरी के टायर भी बरामद, चंद घंटों में मिली कामयाबी