मामले ने जांच रिपोर्ट आने से पहले हुई बड़ी कारवाई…
मामले से जुड़े ASP ब्रजेश सूद पर अभी कार्रवाई नहीं..
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के दौरान दो पुलिस अफसरों के बीच झड़प मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है।
कुल्लू के पूर्व एसपी गौरव सिंह और सीएम के पीएसओ बलवंत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि, मामले में ASP ब्रजेश सूद पर कार्रवाई नहीं की गई है।
डीजीपी हिमाचल संजय कुंडू ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि गौरव सिंह और बलवंत सिंह को सस्पेंड किया गया है।
शादी से दो सप्ताह पहले पंजाबी गायक के लिए घर से भागी युवती…
पांवटा साहिब से ये युवक फेसबुक पर करते थे अश्लील पोस्ट शेयर….
पांवटा साहिब : शादी करके यूं लूट लेती थी दूल्हे का सब कुछ…
दरअसल, सीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए थे और तीन दिन में रिपोर्ट मांगी थी। ऐसे में रिपोर्ट आने से पहले ही एसपी गौरव सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, पीएसओ पर भी कार्रवाई हुई है।
क्या है पूरा मामला…
दरअसल, यह मामला उस वक्त शुरू हुआ जब सीएम का हेलिकॉप्टर कुल्लू के ढालपुर मैदान में लैंड हुआ। इस दौरान धूल का गुब्बार उठा, बाद में सीएम के सिक्योरिटी इंचार्ज ब्रजेश सूद ने एसपी को चलते चलते कहा कि मैंने कहा था न कि पानी डालना था। इस पर एसपी ने जबाव दिया था कि डाला गया है।
पांवटा साहिब : बदमाशों ने दिन दहाड़े दुकान से बाइक उड़ाई, मामला दर्ज
Himachal Job Alert : ऊर्जा विभाग में भरे जाएंगे ये 40 पद…
दर्दनाक हादसा : मजदूर की काम के दौरान पत्थर लगने से मौत…
वहीं, सीएम के काफिले के दौरान सिक्योरिटी की गाड़ी भी काफी पीछे थी, इस पर भी दोनों अफसरों में बहस हुई। बाद में जब फोरलेन के प्रभावितों ने गडकरी से मुलाकात की तो इस पर सीएम चिढ़ गए और अपनी सिक्योरिटी से भी नाराजगी जताई थी, इस पर ब्रजेश सूद ने एसपी से कुछ कहा था, जिस पर उन्होंने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। बाद में पीएसओ बलवंत सिंह ने एसपी गौरव सिंह को लात मारी और अब दोनों पर गाज गिरी है।
इससे पहले क्या हुआ….
घटना के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को सरकार ने जबरन छुट्टी पर भेज दिया था और तीन दिन में रिपोर्ट मांगी गई थी। अभी तक रिपोर्ट सरकार को नहीं भेजी गई है।
शिलाई : नाबालिग साली ने दिया था जीजा के बच्चे को जन्म…
सिरमौर : गोशाला की आड़ में चल रहा था ये घिनौना काम…
सुसाइड : “मम्मी के कहा गुड बाय और लगा लिया फंदा”…
रिपोर्ट आने से पहले ही देर रात दो अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं, ब्रजेश सूद पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस मामले में तीनों पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।