कूल्लू के सुमित यूथ फॉर वॉलिण्टयरिंग एक्शन इन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष चुने..
हिमाचल प्रदेश में युवा: के स्वंयसेवी करेगें सेवा..
हिमाचल प्रदेश में एनएसएस में कार्य कर चुके प्रदेश के युवा स्वंयसेवीयों ने सदैव मिशन कोरोअवेयर व एनएसएस मेरी पाठशाला के बाद अब हिमाचल प्रदेश में युवा स्वयंसेवी कार्यों को प्रगतिशील रखने के उद्देश्य से समाज सेवा व परिवर्तन रुपेन स्वयंसेवी कार्यों के संकल्प के साथ स्थापित नव गठित “युवा:” एनजीओ के माध्यम से प्रदेश में युवाओं को सेवा के प्रति समर्पित करने के लिए कार्य करेंगी।
हाल ही में युवा: एनजीओ की“प्रांत कार्यसमिति” की घोषणा हुई जिसमें कूल्लू के सुमित ठाकुर को अध्यक्ष, धर्मशाला से ललित को कार्यकारिणी निदेशक, कपिल देव को महासचिव, शिमला से सुधांशु ठाकुर को आर्गेनाइजिंग समन्वयक, मनाली की रविना खत्री को संयुक्त सचिव, सुजानपुर से हर्षदीप कौर ऑर्गेनाइजिंग संयुक्त सचिव, सन्धोल से ठाकुर दीक्षित धलारिया को मीडिया संयोजक, मनाली के जयराज को कार्यक्रम प्रबंधक, रीतु देवी को सहायक कार्यक्रम प्रबंधक, सुंदरनगर से सिद्धांत चौहान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, धर्मशाला से साक्षी धीमान को उपाध्यक्ष व सिरमौर से भार्गव तौमर को कोष समन्वयक तथा कोष-सह समन्वयक बिलासपुर से नेहा शर्मा को चुना गया।
इसके इलावा प्रत्येक जिला में जिला कार्यकारिणी बनाकर युवा स्वयंसेवियों को अपने साथ लेकर अपने नाम अनुसार ही जो कि है “युथ फॉर वॉलिण्टयरिंग एक्शन इन हिमाचल प्रदेश” यानि युवा:” को चरित्रार्थ करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
एनजीओ के प्रदेश मीडिया संयोजक ठाकुर दीक्षित धलारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि “युवा:” एनजीओ का गठन हिमाचल प्रदेश में अपने शिक्षण समय में महाविद्यालयों में एनएसएस में कार्य कर चुके ऐसे एनएसएस स्वयंसेवियों ने मिलकर बनाया जो समाज व युवाओं में सेवा भाव जागृत कर रचनात्मक रूप से समाज को कैसे बेहतर बना सकते हैं।
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इस एनजीओ का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के युवाओं को नशे व अन्य विसंगतियों से दूर रखकर राष्ट्र व समाज के पुन:निर्माण तथा सेवा के प्रति भाव जगाकर युवाओं की शक्ति को सकारात्मक क्षेत्र में लाना है।