केंद्र सरकार ने की इस बड़ी योजना की शुरुवात: हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार! बड़ी संख्या में किसान होंगे लाभान्वित! पढ़ें कैसे मिलेगा योजना का लाभ
केंद्र सरकार ने की इस बड़ी योजना की शुरुवात: केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने और सरकारी योजनाओं को उनके पास जल्दी पहुंचाने के प्रयास में जुटी है।
केंद्र सरकार ने की इस बड़ी योजना की शुरुवात: हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार! बड़ी संख्या में किसान होंगे लाभान्वित! पढ़ें कैसे मिलेगा योजना का लाभ
इसी कड़ी में, केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित प्राथमिक कृषि ऋण समिति (PACS) पर कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) की सेवाएं देने का फैसला किया है।
PACS द्वारा खाद, बीज और दवाइयाँ बिक्री के साथ-साथ, फसलों को कीटनाशक छिड़कने के लिए ड्रोन जैसे उपकरण भी बेचे जाएंगे।
देश में एक लाख से अधिक PACS हैं, जो खाद, बीज आदि को किसानों के लिए उपलब्ध कराते हैं।
लेकिन, 21 जुलाई को सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक सभा में फैसला हुआ कि PACS पर CSC की सभी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा, 25 तरह की अन्य सेवाएं भी PACS के माध्यम से प्रदान की जाएंगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि CSC की पहुँच को गांव के सबसे गरीब तक, भूमिहीन मजदूरों, दलितों और आदिवासियों तक विस्तारित करने के लिए PACS से बेहतर कोई और माध्यम नहीं हो सकता।
पहले चरण में, देश की 63,000 PACS को CSC के रूप में काम करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है और दूसरे चरण में, 30,000 PACS को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अब तक 17,000 PACS ने CSC पोर्टल पर साइन अप कर लिया है और इनमें से 6,000 से अधिक PACS ने CSC के रूप में सेवाएं शुरू कर दी हैं।
अमित शाह ने कहा कि इससे 13,000 युवाओं को रोजगार मिलेगा और ये युवा सिर्फ नौकरी प्राप्त नहीं करेंगे, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में भी योगदान देंगे।