नहीं आए कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी….
बढ़ेगी पुलिस की सख्ती, बंदिशें सख्ती से लागू….
न्यूज़ घाट/शिमला
जयराम मंत्रिमंडल की 15 मई को होटल पीटरहॉफ में प्रस्तावित अहम बैठक में प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू को और बढ़ाने को लेकर मंथन हो सकता है।
सूत्रों की माने तो प्रदेश में वर्तमान में कर्फ्यू लागू होने के बाद भी अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमितों और मौतों की संख्या में कमी नहीं आई है।
ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि कर्फ्यू को और बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा कर्फ्यू की बंदिशों को भी और बढ़ाने की संभावना है।
ऐसा इसलिए है क्योंकि अभी तक कर्फ्यू लागू होने के बाद भी लोगों की बाजारों में आवाजाही कम नहीं हो रही है।
ये भी पढ़ें : कोरोना संकट के बीच देहरादून में ब्लैक फंगस की दस्तक, पढ़ें क्यूं है ये खौफनाक…
एक साल तक अपनी ही नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाता रहा हैवान….
जानकारों का मानना है कि जरूरी चीजों के लिए ही लोगों को बाजार निकलकर सामान खरीदने के लिए छूट दी जा रही है, लेकिन लोग इस दौरान भी बिना काम के बाहर निकल रहे हैं।
इससे लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ा है और यह भी संक्रमण से ग्रस्त होने वालों की बढ़ती संख्या का एक कारण है। यही वजह है कि अब होम डिलीवरी पर ज्यादा जोर देने के लिए कहा जाएगा।
ये भी पढ़ें : कोरोना महामारी के चलते अब सिरमौर के दवा विक्रेताओं ने लिया ये फैसला….
जब शव उठाने नहीं आया कोई, तो अंतिम संस्कार के लिए खुद विधायक पहुंचे…
पुलिस को सख्ती के लिए भी कहा जाएगा ताकि लोगों के लापरवाह रवैये को बदला जा सके और संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके।
इसके अलावा 18 से 44 साल वालों के लिए 17 मई से शुरू होने वाले तीसरे चरण के टीकाकरण के स्वरूप को लेकर भी बैठक में चर्चा होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें : महिला को महंगी पड़ी ऑनलाइन चैटिंग, हुआ ऐसा की जान कर हो जाएंगे हैरान..
कोरोना संक्रमित मां का शव अकेले कंधों पर उठाकर पहुंचाया शमशान….