Fair deal
Dr Naveen
in

कॉंग्रेस नेता ने लीक करवाया पेपर, गिरफ्तार…

कॉंग्रेस नेता ने लीक करवाया पेपर, गिरफ्तार…
Shubham Electronics

कॉंग्रेस नेता ने लीक करवाया पेपर, गिरफ्तार…

15 लाख में हुई थी पेपर आउट करने की डील…

राजस्थान में हाल ही में लीक हुये ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा के पेपर के बारे में एक बड़ा खुलासा तथा बड़ी कार्यवाही की खबर आ रही है,खबरों के मुताबिक पेपर लीक करने में कॉंग्रेस के नेताओं का बड़ा हाथ था जिन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है।

Shri Ram

गिरफ्तार हुये NSUI प्रदेश महासचिव….

गौरतलब है कि NSUI कॉंग्रेस का छात्र संगठन है और उक्त पेपर लीक मामले में मुख्य रूप से NSUI के प्रदेश महासचिव प्रकाश गोदारा का हाथ पाया गया है और इसीलिये इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।

Bhushan Jewellers 2025

बता दें की यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब पुलिस ने एक परीक्षार्थी इंदुबाला और तीन अन्य को गिरफ्तार कर पूंछताक्ष की।

15 लाख में हुई थी पेपर आउट करने की डील…

प्राप्त सूचनाओं के मुताबिक प्रकाश गोदार ने पूरी टीम के साथ मिलकर पेपर आउट करने हेतु 15 लाख की डील की थी और उसके बाद व्हाट्सएप्प के जरिये अंशर शीट भेजी थी।

इस मामले में अब गिरफ्तारी हो चुकी है और अग्रिम कार्यवाही जल्द सुनिश्चित होगी।

आयोग ने पेपर लीक होने से किया इनकार…

यूँ तो इस प्रकरण में गिरफ्तारी भी हो चुकी है और आरोपियों ने पेपर लीक करने की बात स्वीकार भी कर ली है परंतु आश्चर्य का विषय यह है कि आयोग इस बात से इनकार कर रहा है कि परीक्षा का पेपर लीक हुआ है, आयोग का कहना है कि इस विषय पर वह जाँच करके बताएगा कि पेपर लीक हुआ है या नहीं।

Written by Newsghat Desk

ओपन बालिका कराटे चैम्पियनशिप में द स्कोलर्स होम के होनहारों छाए

ओपन बालिका कराटे चैम्पियनशिप में द स्कोलर्स होम के होनहारों छाए

क्या स्थानीय लोगों व सरकार के लिए घाटे का सौदा साबित होगा 7000 का रेणुकाजी बांध

क्या स्थानीय लोगों व सरकार के लिए घाटे का सौदा साबित होगा 7000 का रेणुकाजी बांध