रविवार को जिला सिरमौर में आए थे संक्रमण के 99 मामले…
इन तीन जिलों ने दोपहर तक किया 100 पार….
न्यूज़ घाट/नाहन
जिला सिरमौर में दोपहर तक 124 मामले कोरोना संक्रमित के आ चुके हैं। देर रात तक यह आंकड़ा 200 के पार पहुंच सकता है।
बता दें कि सोमवार दोपहर 2 तक जिला सिरमौर में सवा सौ मामले कोरोना संक्रमण के सामने आ चुके हैं।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कह रहे है कि यह आंकड़ा आज 200 के पार जा सकता है।
बता दें कि बीते कल रविवार को 99 कोरोना संक्रमित जिला सिरमौर में पाए गए थे जिसमें 31 सिर्फ पांवटा साहिब के ही थे।
ये भी पढ़ें : यूको बैंक के मैनेजर के संक्रमित होने के बाद बैंक किया बंद….
कोरोना अपडेट : पांवटा साहिब के इन इलाकों में आए संक्रमण के 31 मामले…
कोरोना अपडेट : प्रदेश के मीडिया कर्मियों को कोरोना…. पढ़ें पूरी रिपोर्ट
वही बता दें कि जिला सिरमौर में 71 लोग ठीक भी हुए हैं और अपने घरों को लौट रहे हैं लेकिन अब आंकड़ा ठीक होने का कम और संक्रमित होने का अधिक बढ़ रहा है।
वहीं दूसरी और कांगड़ा 186, शिमला 131 और सिरमौर में 124 मामले दोपहर तक सामने आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें : नगर परिषद में क्यूं भड़के सफाई कर्मी, काली पट्टियां बांधकर जताया विरोध….
वारदात : संदिग्ध अवस्था में लहूलुहान शव बरामद..
इस सप्ताह कैसा रहेगा आपके क्षेत्र में मौसम का हाल, पढ़ें रिपोर्ट…