Asha Hospital
in

कोरोना वायरस का नया खतरनाक वेरिएंट R1 आया सामने

कोरोना वायरस का नया खतरनाक वेरिएंट R1 आया सामने

कोरोना वायरस का नया खतरनाक वेरिएंट R1 आया सामने

वेरिएंट R.1 के लापरवाही से दुनिया को हो सकता है, भारी नुक़सान

आपको मालूम ही होगा कि, भारत में अभी भी तीसरी लहर की पूरी शंका बनी हुई है। लेकिन केस स्टडी में कोरोना के नए वेरिएंट R.1 का खुलासा हुआ है।

Shri Ram

जिससे अब तक पूरी दुनिया में लगभग 10000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक, इसके केस बहुत ही कम पाए गए हैं।

लेकिन यह कोरोना से भी ज्यादा भयावह है। वहीं इसके मामले में थोड़ा थोड़ा ही सही लेकिन बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

Doon valley school

वेरिएंट R.1 के लापरवाही से दुनिया को हो सकता है, भारी नुक़सान

आपको बता दें कि, कोरोनावायरस के इस नए वेरिएंट R.1 का केस सबसे पहले जापान में पिछले साल को मिला था।

JPERC 2025

अब तक यह 35 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है।इसके बढ़ते मामलों को दुनिया के लिए अच्छी खबर नहीं मानी जा रही है। तो वहीं विशेषज्ञ बताते हैं, कि अमेरिका शोधकर्ताओं ने R.1 की विगत दिनों में फिर से पहचान की है।

वेरिएंट R.1 सार्स सीओवी-2 का ही नया वेरिएंट

यह वायरस कोई नया वायरस नहीं है। बल्कि सार्स सीओवी-2 का एक नया वेरियंट है। जोकि न्यूट्रीशन से बना है। जिससे पूरी संभावना बढ़ जाती है, कि यह लोगों पर कोरोना से ज्यादा खतरनाक प्रभाव डाल सकता है।

इतना ही नहीं वैज्ञानिकों के अनुसार R.1, शरीर में ऑक्सीजन को भी मात देकर यह व्यक्ति को संगठित कर सकता है।

तो वही वैज्ञानिकों ने इस वायरस से सावधानी बरतने को कहा है।और आगे कहा कि थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है।

Written by Newsghat Desk

युवती ने थाने में रचाई शादी, पढ़े क्या है पूरा मामला

युवती ने थाने में रचाई शादी, पढ़े क्या है पूरा मामला

अमित शाह ऐसे लगायेंगे नक्सलियों पर लगाम, क्या कहते हैं आँकड़े

अमित शाह ऐसे लगायेंगे नक्सलियों पर लगाम, क्या कहते हैं आँकड़े