Fair deal
Dr Naveen
in

कोर्ट ऑर्डर के साथ कर दी छेड़छाड़ Dismissed की जगह लिख दिया Allowed

कोर्ट ऑर्डर के साथ कर दी छेड़छाड़ Dismissed की जगह लिख दिया Allowed
Shubham Electronics
Diwali 01

कोर्ट ऑर्डर के साथ कर दी छेड़छाड़ Dismissed की जगह लिख दिया Allowed

पुलिस वकील से कर रही पूछताछ गंभीर धाराएं लगाई गई

यह खबर अन्य खबरों से थोड़ा हटकर है जो साउथ दिल्ली से निकल कर सामने आ रही है जहां कोर्ट के बेल ऑर्डर में छेड़छाड़ कर आरोपी को जेल से निकालने की नाकाम साजिश रचने का मामला सामने आया है।

Shri Ram

बता दें कोर्ट के बैल ऑर्डर में डिसमिस की जगह अलाउड लिखकर अपराधी को छुड़ाने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है मामले का खुलासा बेल बाउंड भरते समय हुआ।

पुलिस मामले को दर्ज कर जांच में जुट गई है

आपको बता दें कि साउथ दिल्ली के साकेत थाने में कोर्ट की आर्डर कॉपी के साथ छेड़छाड़ की गई मामला सामने आने के बाद एफ आई आर दर्ज कर ली गई है दरअसल साकेत कोर्ट में जज ने साकेत थाने को 2 दिसंबर को बताया कि तिगड़ी थाने की एक एफआईआर के मामले में आरोपी करण राज की तरफ से बेल बांड फर्निश्ड की जा रही है।

जबकि आरोपी को बेल मिली ही नहीं बता दें बेल बांड के साथ ऑर्डर कॉपी भी लगाई गई थी जिसमें लिखा था कि ऑर्डर कोर्ट द्वारा 26 नवंबर को जारी किया गया था इस आर्डर कॉपी को देख पुलिस को शक हुआ और उसने उसकी नकल निकाली तो पता चला कि कोर्ट ने बेलती ही नहीं बल्कि बेल रद्द कर दिया था।

JPERC 2025
Diwali 02

पुलिस वकील से कर रही पूछताछ गंभीर धाराएं लगाई गई

Diwali 03
Diwali 03

आपको बता दें कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 466 467 468 471 धाराओं के तहत एफ आई आर दर्ज कर ली है तो वहीं आरोपी के वकील ने पुलिस को बताया कि उसे यह आर्डर कॉपी व्हाट्सएप के जरिए मिली जिसे दूसरे वकील ने फोन करके भेजा था।

फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर यह फर्जीवाड़ा किसने किया यह देखा जा रहा है जल्द ही कार्यवाही सुनिश्चित होगी।

Written by Newsghat Desk

बस अड्डे पर लाऊड स्पीकर्स की तीखी आवाज ने सताए यहां के निवासी

बस अड्डे पर लाऊड स्पीकर्स की तीखी आवाज ने सताए यहां के निवासी

खत्म हो सकता है, किसान आंदोलन…..?

खत्म हो सकता है, किसान आंदोलन…..?