in

कोर्ट ऑर्डर के साथ कर दी छेड़छाड़ Dismissed की जगह लिख दिया Allowed

कोर्ट ऑर्डर के साथ कर दी छेड़छाड़ Dismissed की जगह लिख दिया Allowed

कोर्ट ऑर्डर के साथ कर दी छेड़छाड़ Dismissed की जगह लिख दिया Allowed

पुलिस वकील से कर रही पूछताछ गंभीर धाराएं लगाई गई

यह खबर अन्य खबरों से थोड़ा हटकर है जो साउथ दिल्ली से निकल कर सामने आ रही है जहां कोर्ट के बेल ऑर्डर में छेड़छाड़ कर आरोपी को जेल से निकालने की नाकाम साजिश रचने का मामला सामने आया है।

बता दें कोर्ट के बैल ऑर्डर में डिसमिस की जगह अलाउड लिखकर अपराधी को छुड़ाने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है मामले का खुलासा बेल बाउंड भरते समय हुआ।

पुलिस मामले को दर्ज कर जांच में जुट गई है

Bhushan Jewellers Nov

आपको बता दें कि साउथ दिल्ली के साकेत थाने में कोर्ट की आर्डर कॉपी के साथ छेड़छाड़ की गई मामला सामने आने के बाद एफ आई आर दर्ज कर ली गई है दरअसल साकेत कोर्ट में जज ने साकेत थाने को 2 दिसंबर को बताया कि तिगड़ी थाने की एक एफआईआर के मामले में आरोपी करण राज की तरफ से बेल बांड फर्निश्ड की जा रही है।

जबकि आरोपी को बेल मिली ही नहीं बता दें बेल बांड के साथ ऑर्डर कॉपी भी लगाई गई थी जिसमें लिखा था कि ऑर्डर कोर्ट द्वारा 26 नवंबर को जारी किया गया था इस आर्डर कॉपी को देख पुलिस को शक हुआ और उसने उसकी नकल निकाली तो पता चला कि कोर्ट ने बेलती ही नहीं बल्कि बेल रद्द कर दिया था।

पुलिस वकील से कर रही पूछताछ गंभीर धाराएं लगाई गई

आपको बता दें कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 466 467 468 471 धाराओं के तहत एफ आई आर दर्ज कर ली है तो वहीं आरोपी के वकील ने पुलिस को बताया कि उसे यह आर्डर कॉपी व्हाट्सएप के जरिए मिली जिसे दूसरे वकील ने फोन करके भेजा था।

फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर यह फर्जीवाड़ा किसने किया यह देखा जा रहा है जल्द ही कार्यवाही सुनिश्चित होगी।

Written by Newsghat Desk

बस अड्डे पर लाऊड स्पीकर्स की तीखी आवाज ने सताए यहां के निवासी

बस अड्डे पर लाऊड स्पीकर्स की तीखी आवाज ने सताए यहां के निवासी

खत्म हो सकता है, किसान आंदोलन…..?

खत्म हो सकता है, किसान आंदोलन…..?