कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लेना भूले लोग, अब स्वास्थ्य विभाग को करनी पड़ी रही कड़ी मशक्कत
30 नवंबर तक जिला में दूसरी डोज शतप्रतिशत लगाने का लक्ष्य
हिमाचल प्रदेश में बेशक कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग कोविड वैक्सीनेशन के शत प्रतिशत कार्य को पूरा करने का लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी के तहत जिला सिरमौर में भी स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन की दूसरी डोज के कार्य को 30 नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है।
जिला में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को पहली डोज शत प्रतिशत पहले ही दी जा चुकी है, लेकिन दूसरी डोज को लेकर बहुत से लोगों में लापरवाही भी देखने को मिल रही है। लिहाजा ऐसे लोगों को टीके की दूसरी डोज देने के लिए जहां आशा वर्कर्स फ़ोन कर उन्हें इसकी याद दिला रही है, तो वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी जगह-जगह फील्ड में उतरकर मौके पर ही ऐसे लोगों की वैक्सीनेशन कर रही है।
स्वास्थ्य विभाग के धगेड़ा ब्लॉक की बीएमओ डॉ मोनिशा अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश सहित जिला में भी कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज की लिस्ट लंबी हो रही थी। फेस्टिवल सीजन के चलते भी लोग दूसरी डोज के लिए आगे नहीं आ रहे थे। इसी के तहत एक अभियान चलाया, जिसके तहत आशा वर्कर्स फ़ोन कर लाभर्थियों को वैक्सीनेशन की अपील कर रहे है। फ़ोन कॉल्स करने पर यह बात सामने आ रही है कि बहुत से लोगों को दूसरी डोज लेना याद ही नहीं है।
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन टारगेट के मुताबिक वैक्सीनेशन करने का प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है कि प्रदेश सहित जिला भर में भी पहली डोज की तर्ज पर जल्द से जल्द वैक्सीनेशन की दूसरी डोज का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगाए लेकिन इसके लिए लोगों के सहयोग की भी बेहद आवश्यकता है।