क्या महंगा होने वाला है गैस सिलेंडर…
दीपावली से पहले बढ़ी थी कीमत…
हम सभी इस बात के भुक्तभोगी हैं कि आवश्यक और अनिवार्य वस्तुओं की मँहगाई मध्यम वर्गीय समाज के लिये कितना कष्टप्रद है इसीलिये जब कभी महंगाई के आसार नजर आते हैं तो मध्यम वर्गीय परिवार सहमा से दिखता है अभी चूँकि एक तारीख आने वाली है अतः हमेशा की तरह इस बार भी गैस सिलेंडर की कीमत पर बैठक होगी।
कई श्रोत यह संकेत दे रहे हैं कि हो सकता है कि पहली तारीख से सिलेंडर के दाम कुछ बढ़ जायें, अगर ऐसा हुआ तो इसका सीधा सा असर मध्यम वर्गीय परिवार पर पड़ेगा।
दीपावली से पहले बढ़ी थी कीमत…
आपको याद होगा कि इससे पहले दीपावली के समय गैस सिलेंडर की कीमत में बढोत्तरी की गई थी। गौरतलब है कि यह बढोत्तरी सिर्फ कॉमर्सियल सिलेंडर पर की गई थी।
घरेलू सिलेंडर पर यह बढोत्तरी नहीं थी, पर इस बार क्या घरेलू सिलेंडर के दाम भी बढ़ने वाले हैं इस बात को लेकर मध्यम वर्गीय परिवारों में काफी ज्यादा चिंता है क्योंकि गैस हर घर की जरूरत है इससे समझौता कर पाना मुश्किल होगा।
चुनाव के चलते, कम दिख रही है सम्भावना…
यूँ तो विशेसज्ञ अपने अनुमान से यह कह रहे हैं कि सिलेंडर की कीमत बढ़ जायेगी,पर आम तौर पर यह धारणा बन रही है कि चूँकि जल्द ही 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव है अतः चुनाव के मद्देनजर सम्भव है कि कीमत न बढाई जाए अथवा स्थिर रखी जाये, बहरहाल यह सब कयास हैं वस्तुस्थिति तो एक तारीख को ही स्पष्ट होगी।