Fair deal
in

क्या सच में आमिर खान ने की तीसरी शादी ?

क्या सच में आमिर खान ने की तीसरी शादी ?
Shubham Electronics
Paontika Opticals

क्या सच में आमिर खान ने की तीसरी शादी ?

फातिमा सना शेख के साथ निकाह की फेसबुक पर…

हाल ही में किरण राव से तलाक के बाद सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो रही हैं कि आमिर खान फातिमा सना शेख से तीसरी शादी कर रहे हैं।

Shri Ram

यह भी दावा यह भी किया जा रहा है कि आमिर खान अपनी आने वाली मोस्टअवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज के बाद अपनी शादी का ऐलान करेंगे। इस बीच कई फेसबुक पोस्ट में आमिर और फातिमा की शादी की तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं।

यही नहीं दावा किया जा रहा है कि आमिर और फातिमा दोनों निकाह कर चुके हैं। वहीं किरण राव और आमिर खान के तलाक के बाद फातिमा खूब ट्रोल भी हुई थी।

फेसबुक पर वायरल इस पोस्ट में आमिर और फातिमा की फोटो के साथ लिखा गया है, फातिमा शेख वही अभिनेत्री हैं जिन्होंने फिल्म दंगल में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाया था। फिल्म में फातिमा ने गीता फोगाट की भूमिका अदा की थी।

आज आमिर खान की तीसरी बेगम हो गई हैं। खैर ये इनका निजी मामला है, लेकिन ये वही आमिर खान हैं जो सत्यमेव जयते को प्रमोट करते हैं। क्या यह बहु विवाह पर भी कुछ बोलेंगे? क्या बहु विवाह को प्रमोट करेंगे।

JPERC 2025
Diwali 02

कितनी सच्चाई यह तो आमिर को ही पता

Diwali 03
Diwali 03

इन दावों में कितनी सच्चाई है यह आमिर खान से ज्यादा कोई नहीं जानता है। हो सकता है वायरल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है। असली तस्वीर में आमिर खान, किरण राव के साथ खड़े हुए हैं।

जाहिर है किसी एडिटिंग करके किरण की जगह फातिमा का चेहरा लगा दिया है। और यह तस्वीर आकाश अंबानी की सगाई की है। उस समय आमिर खान का किरण राव से तलाक नहीं हुआ था और दोनों साथ में सगाई में पहुंचे थे।

जल्द रिलीज होगी ‘लाल सिंह चड्ढा’ मूवी

आमिर और फातिमा ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है। वहीं, आमिर के करीबियों का कहना है कि ये सभी खबरें फर्जी हैं। और समय आने पर आमिर इन सब की जवाब भी देंगे। बहरहाल इन दिनों सोशल मीडिया में आमिर की शादी की चर्चा जोरों पर है।

Written by Newsghat Desk

हिंदू जागरण मंच ने त्रिलोकपुर मंदिर के प्रवेश द्वार पर दिया धरना

हिंदू जागरण मंच ने त्रिलोकपुर मंदिर के प्रवेश द्वार पर दिया धरना

जल्द पूरा होगा गिरिपार क्षेत्र को जनजातिय दर्जा देने का मुद्दा : सुरेश कश्यप

जल्द पूरा होगा गिरिपार क्षेत्र को जनजातिय दर्जा देने का मुद्दा : सुरेश कश्यप