क्रिकेट : भारत का आयरलैंड दौरा तय, शेड्यूल जारी
युवाओं को मिलेगा मौका…
टीम इंडिया का जून के आखिरी हफ्ते में आयरलैंड का दौरा तय हो गया। यह दौरा आईपीएल 2022 के बाद होगा। दोरे पर दोनों देशों के बीच दो टी-20 मैच की एक सीरीज खेली जाएगी।
आईपीएल के बाद में का दौरा
आईपीएल 2022 के बाद टीम इंडिया आईलैंड का दौरा करेगी। जून के आखिरी हफ्ते में दो T20 मैच खेलेंगी। आयरलैंड के मालाहाइड में 26 जून को पहला और 28 जून को दूसरा मैच खेला जाएगा।
आयरलैंड ने जारी किया शेड्यूल
आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का शेड्यूल जारी किया है। बोर्ड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भारत आयरलैंड T20 सीरीज की जानकारी दी है।
4 साल बाद होगा दौरा
टीम इंडिया 4 साल बाद आयरलैंड का दौरा करेगी। आखिरी बार साल 2018 में भारत ने आयरलैंड का दौरा किया था। उस दौरे पर भी टीम इंडिया ने आयरलैंड के साथ दो मैच खेले थे। दोनों ही मैचों में भारत की जीत हुई थी।
अन्य देशों का भी होगा दौरा
सिर्फ भारत ही नहीं कई अन्य देश भी इस गर्मी में आयरलैंड का दौरा करेंगे। न्यूजीलैंड,अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भी सीमित ओवरों के मैच के लिए आयरलैंड का दौरा करेंगी।
युवाओं को मिलेगा मौका
आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया युवाओं को मौका दे सकती है। आईपीएल के बाद टीम इंडिया का अन्य देशों के साथ यह मुकाबला होना है। इसलिए चयन समिति युवाओं पर भरोसा जता सकती है।
भारत का व्यस्त कार्यक्रम
आईपीएल के बाद टीम इंडिया का कार्यक्रम बहुत ही व्यस्त रहने वाला है। आईपीएल के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच T20 मैचों की सीरीज खेलेगी। 9-15 जून के बीच खेले जाने वाले मुकाबले भारतीय सरजमीं पर खेले जाएंगे। आयरलैंड दौरे के बाद भी टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है।