Fair deal
Dr Naveen
in

क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगाने वाले 5 देश कौन से है ? आइए जानें

क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगाने वाले 5 देश कौन से है ? आइए जानें
Shubham Electronics
Diwali 01

क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगाने वाले 5 देश कौन से है ? आइए जानें

क्रिप्टोकरेंसी एक उभरती हुई टेक्नोलॉजी है लेकिन सभी इसके पक्ष में नहीं है। कई देशों की सरकारों द्वारा क्रिप्टोकरेंसी के ट्रांजैक्शन और ट्रेडिंग पर बैन लगा रखा है। वर्तमान में 5000 से भी अधिक क्रिप्टोकरेंसी कोइन उपलब्ध है।

Shri Ram

विशेषज्ञ और एनालिस्ट बिटकॉइन के मूल्य को लेकर काफी सकारात्मक अनुमान लगा रहे हैं कि अभी इसके मूल्य में और भी अधिक वृद्धि की संभावना है। वैसे ही बिटकॉइन सबसे पुरानी और ज्यादा कीमत वाली क्रिप्टोकरेंसी है। भारत जैसे देश अपने क्रिप्टो स्पेस को बढ़ा रहे है वहीं चीन बांग्लादेश और अन्य देशों में यह स्थिति विपरीत है।

इन देशों का कहना है कि वे मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर क्राइम जैसी घटनाओं से डरते हैं आइए जानते हैं उन देशों के बारे में जिन्होंने क्रिप्टो करेंसी पर बैन लगा रखा है।

China

एक समय था जब चीन बिटकॉइन माइन करने का एक ठिकाना हुआ करता था। लेकिन फिलहाल वहां क्रिप्टो करेंसी बेन है चीन ने बेन का कारण नहीं बताया है।

JPERC 2025
Diwali 02

लेकिन CryptDailyUse की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऊर्जा की कीमतों को कम करने क्रिप्टो ट्रांजेक्शन से जुड़े ग्रीनहाउस फ्यूल एमिशन को घटाने के लिए यह निर्णय लिया गया था।

Diwali 03
Diwali 03

Bangladesh

बांग्लादेश का केंद्रीय बैंक क्रिप्टो-ट्रेडिंग करने की अनुमति नहीं प्रदान करता है। क्योंकि यह वहां के फाइनेंशियल रेगुलेशन के खिलाफ है।

Ccoingossip की एक रिपोर्ट के अनुसार विदेशी करेंसी में ट्रेड, वह भी Defi जैसे क्रिप्टो, वहां का कानून इसकी परमिशन नहीं देता| कानून का उल्लंघन करने पर बांग्लादेश में कई वर्षो की कैद हो सकती है।

Russia

रशिया के सेंट्रल बैंक ने 2017 में कहा था कि रूस क्रिप्टोकरेंसी को पूरी तरह से रियल मनी के रूप में रेगुलेट करने के विरुद्ध है। रूस के द्वारा क्रिप्टो करेंसी की मार्केट साइट्स को ब्लॉक कर दिया गया है। लेकिन ऐसी आशा की जाती है कि रूस क्रिप्टोकरेंसी के व्यापार करने को लेकर फिर से विचार कर सकता है।

Egypt

इजिप्ट में इस्लामी लेजिस्लेचर के तहत क्रिप्टो करेंसी की लेनदेन बेैन कर दी गई है। इजिप्ट के इस्लामी सलाहकार दार अल-इफ्ता मानते हैं कि क्रिप्टो करेंसी देश की सुरक्षा और इकोनॉमिक स्तुति के लिए खतरनाक हो सकती है।

Morocco

मोरक्को के फॉरन एक्सचेंज ऑफिस द्वारा सूचित किया गया था कि वर्चुअल करेंसी में ट्रांजैक्शन करना विदेशी करेंसी कानून का उल्लंघन होगा। मोरक्को में क्रिप्टो करेंसी 2017 से ही बेैन कर दी गई थी।

हालांकि बिटकॉइन के ट्रेडिंग की खबरें मोरक्को से आ रही है। क्रिप्टोकरेंसी पर और भी कई अन्य देशों ने बैन लगाया हुआ है जिनमें तुर्की, ईरान, अल्जीरिया, बोलीविया, कोलंबिया, इंडोनेशिया, नेपाल और उत्तरी मैसेडोनिया जैसे देश शामिल है।

लेकिन अब धीरे-धीरे स्थिति बदल रही है क्योंकि अल सल्वाडोर जैसे देशों ने आधिकारिक रूप से क्रिप्टोकरेंसी को अपना लिया है।

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

बेहतरीन शेयर का चुनाव कर जोखिम को करें कम, होगा फायदा ही फायदा

बेहतरीन शेयर का चुनाव कर जोखिम को करें कम, होगा फायदा ही फायदा

सिरमौर में कोरोना को लेकर फिर बढ़ी बंदिशें, अब सामाजिक समारोह में…

सिरमौर में कोरोना को लेकर फिर बढ़ी बंदिशें, अब सामाजिक समारोह में…